सीमा सड़क संगठन ने विज्ञापन जारी किया है जिसमे बताया गया है की सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों (केवल पुरुषों के 411पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किएजाते हैं पद का नाम रसोईया – 153, राजमिस्त्री – 172, लोहार – 75, भोजनशाला बैरा के पदो पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार https://marvels.bro.gov.in/ पर जाकर देख कर सकते हैं। महिलाओं के लिए यह वैकेंसी नहीं है। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2025 है। मौका अछा है हाथ से ना जाने दे 10वी पास वाले
पद का नाम
- रसोईया – 153, राजमिस्त्री – 172, लोहार – 75, भोजनशाला बैरा – 11
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास होनी चाहिए।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के लिए 18- 25 वर्ष, एससी / एसटी के लिए 18-30 वर्ष और ओबीसी के लिए 18-28 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य,ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को 50 रुपए, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए निःशुल्क है।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.marvels. bro.gov.in पर जाएं। होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करें।इसके बाद लॉग इन करें। मांगी गई डिटेल्स भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन फॉर्म समिट करें। फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा,शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगी।
ऑफिशल वेबसाइट का नाम – www.marvels.bro.gov.in
ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंक – click here
