छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG Paryatan के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं
ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप – clcik here
1. श्रीधाम अघोरी मठ, जिसका गुम्बद श्रीयंत्र से निर्मित है, कहाँ स्थित है ? (CG PSC-ADPE & S-2019)
(A) जशपुर नगर
(B) अंबिकापुर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
Ans – D
02. डिडनेश्वरी देवी का पूजित मंदिर इनमें से किस स्थल पर है ? (CG PSC-CMO 2019)
(A) दन्तेवाडा
(B) बारसूर
(D) रतनपुर
(C) मल्हार
Ans – C
03. गंधेश्वर मंदिर इनमें से किसी स्थल पर स्थित है ? (CG PSC-CMO 2019)
(A) मल्हार
(B) रतनपुर
(C) सिरपुर
(D) राजिम
Ans – C
04. छत्तीसगढ़ का खजुराहो किसे कहा जाता है ? (CG PSC-ADPE & S-2019)
(A) भोरमदेव
(B) ताला
(C) बारसूर
(D) पाली
Ans – A
05. नाडापल्ली गुफा स्थित है स्थित है – (CG PSC – ACF-2017)(Vyapam-SDGA-2018) (Vyapam-EAE – 2017 & FNDM-2019)
(A) नारायणपुर
(B) दन्तेवाडा
(C) सुकमा
(D) बीजापुर
Ans – D
06. तातापानी क्या है ?
(A) झरना पानी का
(B) दलदल
(C) गर्म पानी का फौव्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – C
07. श्री लक्ष्मण देवराय द्वारा निर्माण कराया गया है ? (CG PSC-Pre-2018)
(A) भोरमदेव
(B) नारायण मंदिर
(C) भाण्डलदेव
(D) देवरानी मंदिर
Ans – A
08. सीताबेंगरा के गुफा में निर्मित नाट्य शाला स्थित है ? (CG PSC-Pre-2018)
(A) रायगढ़ में
(B) रामगढ़ में
(C) नवागढ़ में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – B
09. छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा विकसित मुक्त आकाश संग्रहालय सह पार्क “पुरखौती मुक्तांगन का लक्ष्य दिखाना है –
(A) राज्य की पुस्तैनी परंपराएं (CG PSC-MI-2018)
(B) जनजाति संस्कृति, कला और क्रियाएँ
(C) औद्योगिक विकास का परिदृश्य
(D) राज्य के ग्रामीण जीवन की झांकी
Ans – B
10. निम्नलिखित पर्यटन स्थलों में कौन सा धर्म से नहीं जुड़ा है ? (CG PSC-MI-2018)
(A) डोंगरगढ
(B) दंतेवाडा
(C) गंधेश्वर
(D) मैनपाट
Ans – D
11. निम्नलिखित पुरा तात्विक स्थलों में महानदी पर स्थित किस स्थल पर बौद्ध, हिंदू और जैन मंदिरों और मठों का स्मारक है ?
Ans – सिरपुर
14. छत्तीसगढ में मामा-भांजा मंदिर कहां स्थित है ? (CG PSC-AG.3-2018)
(A) बारसूर
(B) भैरमगढ
(C) ताला ग्राम
(D) भंगापाल
Ans – A
15. “रुद्र शिव’ के नाम से विख्यात प्रतिमा कहाँ स्थित है? (CG PSC-ADD & SO-2018)
(A) मल्हार
(B) सिरपुर
(C) मदकुद्वीप
(D) ताला
Ans – A
16. मंदिरों एवं सरोवरों की नगरी है ? (CG Vyapam-Jan. Sam. Off.-2018)
(A) आरंग
(C) बारसूर
(B) रतनपुर
(D) समलूर
Ans – C
18. सीताबेंगरा के गुफा में निर्मित नाट्यशाला स्थित है (CG PSC- Pre-2018)
(A) रायगढ़ में
(B) रामगढ़ में
(C) नवागढ़ में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans – B
19. भोंगापाल पुरातात्विक स्थल किस जिले में स्थित है ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) नारायणपुर
(C) कोंडागांव (CG PSC-ADJ-2018)
(D) बस्तर
Ans – C
20. सिद्धेश्वर मंदिर कहां स्थित है ?(CG PSC-ADJ-2018)
(A) पलारी
(B) सिरपुर
(C) खरौद
(D) फिंगेश्वर
Ans – A
21. निम्नलिखित में से कौन-सा गढ़ छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद गढ़ नहीं हैं ? (CG PSC-ADP-2018)
(A) पावागढ़
(B) सिंघनगढ
(C) कोटगढ
(D) नवागढ़
Ans – A
22. सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर के निर्माण में प्रमुखतः निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया गया है ? (CG PSC-ADP-2018)
(A) सीमेंट
(B) ईंट
(C) लकड़ी
(D) मिट्टी
Ans – B
23. हाथीपोल गुफाएं कहाँ स्थित हैं (CG PSC-ADP-2018)
(A) डोंगरगढ़ पहाड़ी
(B) देवगढ़ पहाड़ी
(C) फुटका पहाड़ी
(D) रामगढ़ पहाड़ी
Ans – D
24. आवापल्ली गुफा स्थित है ? (CG PSC-AMO-2017)
(A) दंतेवाड़ा
(B) बीजापुर
(C) नारायणपुर
(D) सुकमा
Ans – B
25. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ में किस स्थान को विश्व की सबसे प्राचीन नाट्यशाला माना जाता है ?
(A) सीता बेंगरा गुफा (Vyapam-RBOS-2017)
(B) गढ़धनोरा का ईंटों का टीला
(C) मल्हारगढ़ 216
(D) रतनपुर की कंठी देउल
Ans – A
26. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा पाषाण कालिन शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध है ? (CG PSC-Lib.- 2017)
(A) कुटुमसर गुफा
(B) सिंघनपुर गुफा
(C) गुप्तेश्वर गुफा
(D) कैलाश गुफा
Ans – B
27. मदकूद्वीप छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ? (Vyapam-EAE-2017)
(A) मुंगेली
(B) बिलासपुर
(C) बेमेतरा
(D) बलौदाबाजार
Ans – A
28. ऋषभतीर्थ छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?
(A) कोरबा
(B) जांजगीर-चांपा
(C) रायगढ़
(D) बिलासपुर
Ans – B
29. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कब पारित किया गया ? (CG PSC-AP-2017)
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2008
Ans – C
30. पाली के प्रशस्त मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ? (CG PSC-AMO-2017)
(A) महाशिवगुप्त बालार्जुन
(B) सूर्य वर्मन
(C) प्रवरराज
(D) बाण विक्रमादित्य
Ans – D
31. लव-कुश के जन्मस्थली के रूप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) सिरपुर (CG PSC-SEE-2017)
(B) चंद्रखुरी
(C) तुरतुरिया
(D) लवन
Ans – C
32. सिरपुर प्रसिद्ध किसके लिए है – (CG Vyapam-ESC-2017)
(A) संगीत या नृत्य महोत्सव
(B) लक्ष्मण मंदिर
(C) पुरातत्व खुदाई
(D) उपरोक्त सभी
Ans – D
33. महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली कहाँ है (CG PSC-Pre-2016) (Vyapam-ESC-2017)
(A) शिवरीनारायण
(B) बिलासपुर
(C) रतनपुर
(D) चम्पारण्य
Ans – D
34. इस राज्य का “श्रृंगी ऋषि मेला” किस स्थान पर लगता है ? (Vyapam-ECH-2017 )
(A) राजिम
(B) सिहावा
(C) बानाबरद
(D) नगपुरा
Ans – B
35. डोंगरगढ का प्राचीन नाम था ? (CG PSC-Asst. Dir. Sericulture-2017)
(A) कामाख्या
(B) कामकंदला
(C) कामरूप
(D) कामावतीपुरी
Ans – D
36. भोरमदेव मंदिर का निर्माण – (Vyapam-ECH-2017)
(A) ग्यारहवीं शताब्दी में चोल वंश द्वारा
(B) ग्यारहवीं शताब्दी में नागवंशी द्वारा
(C) तेरहवीं शताब्दी में चालुक्य वंश द्वारा
(D) तेरहवी शताब्दी में चोल वंश द्वारा
Ans – B
37. देवबलौदा का प्रसिद्ध शिव मंदिर किस जिला में हैं ? (CG PSC-ADPO-2017)
(A) बालोद
(B) बलौदाबाजार
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
Ans – C
38. “डीपाडीह’ पुरातात्विक किस जिले में है ? (CG PSC-Lib.-2017)
(A) बस्तर
(B) दुर्ग
(C) सरगुजा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
40. छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ निम्न में से संबंधित नहीं है-
(A) गिरौदपुरी
(B) तेलासी बाड़ा
(C) भंडारपुरी (CG PSC-SEE-2017)
(D) कुदरगढ़ी
Ans – D
41. छाता पहाड़ किस जिला में स्थित है ? (CG PSC-EAP-2017)
(A) बलौदाबाजार
(B) धमतरी
(C) राजनांदगांव
(D) गरियाबंद
Ans – A
42. जैतखाम निम्न में से किससे संबंधित है ? (CG PSC-EAP-2017)
(A) कबीर पंथी
(B) सतनामी
(C) रामनामी
(D) उरांव
Ans – B
43. कौशल्या माता का मंदिर कहाँ स्थित है ? (CG PSC-Lib. -2017)
(A) सिहावा
(B) चंद्रखुरी
(C) दुर्ग
(D) आरंग
Ans – B
44. गिरौदपुरी धाम प्रसिद्ध है (Vyapam- FICS-2017) 219
(A) कबीर पंथी का तीर्थ स्थल
(B) सतनामी समाज का तीर्थ स्थल
(C) वैष्णव समाज का तीर्थ स्थल
(D) जैन संप्रदाय का तीर्थ स्थल
Ans – B
45. किले में रावण की ऐसी मूर्ति स्थित है जिसमें वह अपना सिर काट रहा है (CG PSC-Homeo Lib. Lec.- 2017)
(A) मल्हार
(B) राजिम
(C) रतनपुर
(D) सिरपुर
Ans – C
46. प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर कहाँ स्थित है ? (CG PSC-Homeo Lib.Lec.-2017)
(A) रतनपुर
(B) रायपुर
(C) सिरपुर
(D) जगदलपुर
Ans – C
47. एंथ्रोपोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किस शहर में नृजातीय म्यूजियम संचालित करता है ? (CG Vyapam-SDAG संयुक्त-2017)
(A) कांकेर
(B) दंतेवाडा
(C) जगदलपुर
(D) जशपुर
Ans – C
48. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रसिद्ध पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल सिरपुर स्थित है ? (Vyapam-ADEO-2017)
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) महासमुद
(D) धमतरी
Ans – C
49. जोगीमार गुफा किसके लिए प्रसिद्ध है ? (CG PSC-Registrar-2017)
(A) मूर्तिकला
(B) कोसा कला
(C) ढोकला शिल्प
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
50. तालागांव किस नदी के तट पर बसा है ? (CG PSC-Registrar-2017)
(A) मनियारी
(B) महानदी
(C) इंद्रावती
(D) शिवनाथ
Ans – A
51. जोगी मारा गुफाएं इनमें से छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ? (Vyapam-FICS-2017) (CG PSC-ARO, APO-2014)
(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) कवर्धा
Ans – B
52. 5वीं-6वी शताब्दी में निर्मित देवरानी-जेठानी मंदिर स्थित है ? (Vyapam-ETOS-2017, & AVFO-2012)
(A) सिरपुर
(C) तालागाँव
(B) रामगढ़
(D) कवर्धा
Ans – C
(CG PSC-Pre-2015) (CG PSC-SEE & Lib.-2017)
53. तुरतुरिया क्यों प्रसिद्ध हैं ?
(A) श्रृंगी ऋषि आश्रम
(B) वाल्मीकि आश्रम
(C) शबरी आश्रम
(D) वशिष्ट आश्रम
Ans – B
54. छत्तीसगढ़ में स्थित निम्नलिखित मंदिरों में से कौन-सा छत्तीसगढ़ के खजुराहो के रूप में जाना जाता है ? (Vyapam-DM Markfed-2017 & Vyapam- ADEO-2012) (CG PSC-ACF-2008 & ADIHS, ARO. APO & MI-2014)
(A) राजीव लोचन मंदिर
(B) दंतेश्वरी मंदिर
(C) भोरमदेव मंदिर
(D) बम्लेश्वरी मंदिर
Ans – C
55. छत्तीसगढ़ में सबसे पुराना नाट्य स्थल कहाँ पर स्थित है ? (CG PSC-AP-2016)
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) सिरपुर
(D) बिलासपुर
Ans – A
56. पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध कैलाश एक है ? (Vyapam-E chemist-2016)
(A) मंदिर
(B) गुफा
(C) झरना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – B
57. कुटुमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था ? (CG PSC-Pre-2016)
(A) प्रोफेसर शंकर तिवारी ने
(B) प्रोफेसर शंकरानंद तिवारी ने
(C) प्रोफेसर सेवा शंकर तिवारी ने
(D) प्रोफेसर रामशंकर तिवारी ने
Ans – A
58. निम्न में से किस गुफा को स्टेलेग्माइट गुफा कहते हैं ? (Vyapam-2016)
(A) रायगढ सिंघनपुर की गुफा
(B) बस्तर
(C) राजनांदगांव
(D) सरगुजा
Ans – B
59. राजनांदगांव जिला का चितवा डोंगरी क्यों प्रसिद्ध हैं ? (CG PSC-Pre-2016)
(A) चीता अभ्यारण
(B) जलप्रपात
(C) प्रागैतिहासिक शैलचित्रों
(D) मंदिर
Ans – C
60. रायगढ़ जिले की सिंघनपुर किस लिए प्रसिद्ध हैं ? (CG PSC-Pre-2016)
(A) मूर्तिकला
(B) काष्ठ शिल्प
(C) कोसा शिल्प
(D) शैलचित्र
Ans – D