छत्तीसगढ़ कला एवं संस्कृति से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG Art And Culture GK के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं
परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
01) विल्मा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है
(a) बैगा (b) कमार (c) मोरिया (d) उराव
02) कौन सा परंपरा बस्तर दशहरा से संबंधित नहीं है
(a) काछिन गादी (b) जोगी बिठाई
(c) पंचकोशी (d) मावली परघाब
3. बॉसगीत में क्या गाया जाता है ?
(A) प्रेमगाथा गीत
(B) शोक गाथा गीत
(C) ऐतिहासिक गाथाएँ
(D) सामाजिक गाथा ।
उत्तर-(C) ऐतिहासिक गाथाएँ।
4. छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का सबसे लोकप्रिय नृत्यगीत है-
(A) राउत
(B) करमा
(C) सुआ
(D) होली।
उत्तर-(B) करमा ।
5. मिट्टी के तोते को टोकनी में रखकर गाया जाने वाला गीत-
(A) करमा
(B) सुआ गीत
(C) तोता गीत
(D) छेरछेरा गीत।
उत्तर-(B) सुआ गीत ।
6. विवाह के रस्म से सम्बन्धित पकवान है-
(A) मदरोटी
(B) सोहारी
(C) हलुआ
(D) लसोरा ।
उत्तर-(A) मदरोटी ।
7. कान का आभूषण है-
(A) खिनवा
(B) फुल्ली
(C) खेनवा
(D) पट्टा
उत्तर-(A) खिनवा ।
8. पैरों में पहना जाने वाला आभूषण है-
(A) तोड़ा
(B) पैजन
(C) घुँघरू
(D) उक्त सभी ।
उत्तर-(D) उक्त सभी ।
9. ‘नागमोरी’ आभूषण पहनते हैं-
(A) बाजू
(B) गला
(C) पैर
(D) कमर
उत्तर-(A) बाजू।
10. ‘डडखर’ (नृत्य के समय) कहाँ पहनते हैं ?
(A) गला
(B) कमर
(C) हाथ
(D) पैर
उत्तर-(B) कमर
11. पहुँची आभूषण कहाँ पहना जाता है-
(A) बाजू
(B) कलाई
(C) कुहनी
(D) कमर
उत्तर-(A) बाजू ।
12. ‘तोड़ा’ आभूषण कहाँ पहना जाता है ?
(A) हाथ
(B) पैर
(C) कमर
(D) गला
उत्तर-(A) हाथ ।
13. सुता आभूषण कहाँ पहना जाता है-
(A) हाथ
(B) पैर
(C) कमर
(D) गला।
उत्तर-(D) गला ।
14. ‘बेरा’ आभूषण कहाँ पहना जाता है-
(A) बाजू
(B) कलाई
(C) कुहनी
(D) गला।
उत्तर-(B) कलाई।
15. इनमें कौन पाण्डवानी गायक नहीं है-
(A) पुनाराम निषाद
(B) तीजन बाई
(C) झाडूराम देवांगन
(D) ममता चन्द्राकर।
उत्तर-(D) ममता चन्द्राकर।
16. बस्तर की धुरवा जनजाति में ‘परब’ क्या है ?
(A) नृत्य
(B) त्यौहार
(C) लोक वाद्य
(D) युवागृह
उत्तर-(A) नृत्य ।
17. चक्रधर समारोह कहाँ आयोजित होता है-
(A) रायगढ़ (छ. ग.)
(B) जन्तर-मंतर (दिल्ली)
(C) सतना (म. प्र.)
(D) मुम्बई (महाराष्ट्र)।
उत्तर-(A) रायगढ़ (छ. ग.)।
18. ‘गौर नृत्य’ मूलतः कहाँ का है-
(A) केरल
(B) छत्तीसगढ़
(D) बिहार।
(C) उ. प्र.
उत्तर-(B) छत्तीसगढ़।
19. छत्तीसगढ़ में ‘ककसार’ क्या है ?
(A) मुड़िया नृत्य
(B) मुड़िया पर्व
(C) मुड़िया युवागृह
(D) मुड़िया पकवान
उत्तर-(A) मुड़िया नृत्य ।
20. छत्तीसगढ़ी सवनाही गीत किस ऋतु में गाया जाता है-
(A) बसंत
(B) वर्षा
(C) गर्मी
(D) ठण्ड ।
उत्तर- (ख) वर्षा ।
21. छत्तीसगढ़ी जवांरा गीत में किस देवी की स्तुति की जाती है-
(A) माता दुर्गा
(B) माता गायत्री
(C) माता लक्ष्मी
(D) उक्त सभी
उत्तर-(A) माता दुर्गा।
22. कबीरपंथियों का धार्मिक नगर है-
(A) तुरतुरिया
(B) आरंग
(C) दामाखेड़ा
(D) मैनपाट
उत्तर-(C) दामाखेड़ा।
23. छत्तीसगढ़ में ‘नगपुरा’ तीर्थस्थल किस सम्प्रदाय का है-
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) ईसाई
(D) सतनाम
उत्तर-(A) जैन।
24. छ. ग. के किस कलाकार को ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ कॉमन्स में’ सितार की कला प्रदर्शित करने का विशेष मौका मिला था ?
(A) अनुज शर्मा
(B) बुधादित्य मुखर्जी
(C) विमलेन्दु मुखर्जी
(D) दमरू मुखर्जी।
उत्तर-(B) बुधादित्य मुखर्जी ।
25. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध नया रायपुर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन का सम्बन्ध है-
(A) वंश धरोहर व पूजा
(B) स्नान स्थल
(C) बहुआयामी संस्कृति संस्थान
(D) साहित्य ।
उत्तर-(C) बहुआयामी संस्कृति संस्थान ।
26. राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु का सम्बन्ध छ. ग. के किस स्थान से है-
(A) भिलाई
(B) रायपुर
(C) कोरबा
(D) रायगढ़
उत्तर-(A) भिलाई।
27. छ. ग. में सर्वाधिक मेले किस महीने में लगते हैं ?
(A) दिसम्बर-जनवरी
(B) फरवरी-मार्च
(C) मार्च-अप्रैल
(D) अप्रैल-मई।
उत्तर-(C) मार्च-अप्रैल।
28. इनमें से कौन छ. ग. का लोकनाट्य नहीं है ?
(A) नौटंकी
(B) गम्मत
(C) नाचा
(D) अटारी नृत्य ।
उत्तर-(A) नौटंकी
29. छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर कौन-सा गीत गाया जाता है-
(A) दहकी गीत
(B) सोहर गीत
(C) भक्ति गीत
(D) गम्मत गीत।
उत्तर-(A) दहकी गीत।
30. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध रास-लीला है-
(A) गम्मत
(B) ककसार
(C) रहस
(D) बिलमा
उत्तर-(C) रहस।
31. छत्तीसगढ़ में सुरुजबाई खाण्डे (बिलासपुर) किसकी गायिका हैं-
(A) पंडवानी
(B) भरवरी
(C) ददरिया
(D) भक्तिगीत
उत्तर-(B) भरवरी।
32. हिन्दी फिल्म की प्रसिद्ध गायिका सुलक्षणा पंडित एवं विजेता पंडित छ. ग. के किस जिले से सम्बन्धित हैं-
(A) रायगढ़
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) कबीरधाम ।
उत्तर-(A) रायगढ़।
33. प्रसिद्ध कलामंच ‘नवा-बिहान’ संस्था के संस्थापक कौन थे-
(A) पुनाराम निषाद
(B) लक्ष्मण मस्तूरिया
(C) केदार यादव
(D) मदन निषाद
उत्तर-(C) केदार यादव।
34. हस्तशिल्प कला के लिए प्रसिद्ध है-
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) सूरजपुर
(D) बस्तर
उत्तर-(D) बस्तर ।
35. छत्तीसगढ़ शासन ने 2001 में कौन सा उत्सव प्रारम्भ किया-
(A) बस्तर लोकोत्सव
(B) मड़ई मेला
(C) हस्तकला
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(A) बस्तर लोकोत्सव ।
36. छ.ग. के प्रसिद्ध गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया किस जिले के हैं-
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) सूरजपुर ।
उत्तर-(C) बिलासपुर ।
37. छत्तीसगढ़ में ‘कथिला’ क्या है ?
(A) प्रमुख नृत्य
(B) प्रमुख व्यंजन
(C) प्रमुख त्यौहार
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(B) प्रमुख व्यंजन ।
38. तीजनबाई को अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि किस क्षेत्र में मिली है-
(A) पंडवानी
(B) नाच
(C) चित्रकला
(D) नृत्यकला
उत्तर-(A) पंडवानी ।
39. तीजनबाई को कौन-सा राष्ट्रीय सम्मान मिला है-
(A) पद्मश्री -1987
(B) पद्म भूषण- 2003
(C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(D) राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला।
उत्तर-(C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
40. वर्ष 2013 में कला एवं संस्कृति के लिए ‘पद्मश्री’ सम्मान किसे मिला ?
(A) भारती बन्धु
(B) तीजनबाई
(C) शमशाद बेगम
(D) डॉ. सुरेन्द्र दुबे।
उत्तर-(A) भारती बन्धु ।
41. महाभारत पर आधारित होता है-
(A) पंडवानी
(B) नाचा
(C) करमा
(D) ददरिया
उत्तर-(A) पंडवानी।