cg jila avm sambhag question answer छत्तीसगढ़ पंचायती राज एवं नगरीय प्रसाशन से से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG CG Panchayai Raj GK के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं
परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग कौन-सा है ?
(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) सरगुजा ।
Ans – (A) बस्तर ।
2. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग है-
(A) बस्तर
(B) दुर्ग
(C) बिलासपुर
(D) सरगुजा ।
Ans – (B) दुर्ग ।
3. जिलों की संख्या के आधार पर सबसे बड़ा संभाग कौन-सा है ?
(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर।
Ans – (A) बस्तर ।
4. बिलासपुर संभाग में कितने नगर पंचायत है-
(A) 30
(B) 32
(C) 35
(D) 40.
Ans – (B) 32.
5. तहसील के आधार पर सबसे बड़ा संभाग है-
(A) सरगुजा
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) बिलासपुर व सरगुजा ।
Ans – (C) बिलासपुर ।
6. तहसील/विकासखण्ड के आधार पर सबसे छोटा संभाग है-
(A) सरगुजा व बस्तर
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) सरगुजा ।
Ans – (B) रायपुर ।
7. विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से बड़ा संभाग है-
(A) रायपुर
(B) बस्तर
(C) सरगुजा
(D) बिलासपुर।
Ans – (D) बिलासपुर ।
8. विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से छोटा संभाग है-
(A) रायपुर
(B) बस्तर
(C) सरगुजा
(D) बिलासपुर।
Ans – (B) बस्तर ।
9. तहसील विकासखण्ड की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है-
(A) जांजगीर-चाँपा
(B) सरगुजा
(C) बस्तर
(D) रायगढ़।
Ans – (A) जांजगीर-चाँपा ।
10. तहसील/विकासखण्ड की दृष्टि से छोटा जिला है-
(A) बीजापुर
(B) नारायणपुर
(C) कांकेर
(D) दुर्ग।
Ans – (B) नारायणपुर
11. सन् 1861 में स्थापित छत्तीसगढ़ के दो जिले-
(A) राजनांदगाँव/सरगुजा
(B) रायपुर/बिलासपुर
(C) बस्तर/दुर्ग
(D) रायपुर/बस्तर।
Ans – (B) रायपुर/बिलासपुर ।
12. 15 अगस्त, 2011 को कितने नये जिले की घोषणा की गई ?
(A) 10
(B) 9
(C) 7
(D) 18.
Ans – (B) 9.
13. 1 जनवरी, 2012 को छत्तीसगढ़ के कितने जिले अस्तित्व में आये-
(A) 9
(B) 10
(C) 7
(D) 18.
Ans – (A) 9.
14. सरगुजा जिले से दो नये जिले 1 जनवरी, 2012 को कौन-सा बना ?
(A) सूरजपुर व बलरामपुर
(B) कोरिया व जशपुर
(C) रामानुजगंज व वाड्रफ नगर
(D) प्रतापपुर व राजपुर ।
Ans – (A) सूरजपुर व बलरामपुर।
15. सन् 2020 तक छ. ग. में जिलों की संख्या है-
(A) 28
(B) 18
(C) 16
(D) 27.
Ans – (A) 28.
16. 15 अगस्त, 2021 में कितने नये जिले की घोषणा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा किया गया ?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 6.
उत्तर – (B) 4.
17. छत्तीसगढ़ में कमिश्नरी प्रणाली कब समाप्त की गई थी ?
(A) 2000 ई.
(C) 2002 ई.
(B) 2001 ई.
(D) नहीं की गई थी ।
Ans – (C) 2002 ई.
18. राज्य स्थापना के समय कितने संभाग थे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5.
Ans – (B) 3.
19. छत्तीसगढ़ में पुनः कमिश्नरी (संभाग) प्रणाली कब प्रारम्भ हुई ?
(A) 1 अप्रैल, 2008
(B) 1 अप्रैल, 2007
(C) 1 नवम्बर, 2008
(D) 1 नवम्बर, 2007
Ans – (A) 1 अप्रैल 2008.
20. वर्तमान में छ. ग. में कुल संभाग हैं-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5.
Ans – (D) 5.
21. सन् 1973 के पूर्व छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 8.
Ans – (B) 5.
22. 5 नवम्बर, 1973 में दुर्ग से अलग कर कौन-सा नया जिला बनाया गया है ?
(A) रायपुर
(B) राजनांदगांव
(C) कोरबा
(D) इनमें से कोई नहीं ।
Ans – (B) राजनांदगांव।
23. सन् 1998 से पूर्व छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 16.
Ans – (B) 7.
24. सन् 2001 की जनगणना में छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे ?
(A) 16
(B) 18
(C) 7
(D) 6.
Ans – (A) 16.
25. 1991 की जनगणना में छत्तीसगढ़ में कितने जिले थे-
(A) 16
(B) 7
(C) 6
(D) 5.
Ans – (B) 7.
26. 2011 की जनगणना के समय छत्तीसगढ़ में जिले थे ?
(A) 16
(B) 18
(C) 20
(D) 19.
Ans – (B) 18
27. एक अप्रैल 2007 में नये जिले बने-
(A) दन्तेवाड़ा से बीजापुर
(B) बस्तर से नारायणपुर
(C) सरगुजा से बलरामपुर
(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
28. सन् 1906 में जिला बना-
(A) रायपुर/बिलासपुर
(B) दुर्ग
(C) सरगुजा / राजनांदगांव
(D) रायगढ़।
Ans – (B) दुर्ग।
29. सन् 1948 में जिले बने-
(A) सरगुजा, रायगढ़, बस्तर
(B) कांकेर, कोरबा, रायगढ़
(C) सरगुजा, रायपुर, बस्तर
(D) जशपुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर।
Ans – (A) सरगुजा, रायगढ़, बस्तर ।
30. 1998 में कितने जिले बने ?
(A) 7
(B) 8
(C) 5
(D) 9
Ans – (D) 9.
31. बस्तर संभाग की स्थापना कब हुई ?
(A) 20 मार्च 1981
(B) 20 मार्च 1948
(C) 20 मार्च 1961
(D) कोई नहीं।
Ans – (A) 20 मार्च 1981.
32. सन् 2001 की जनगणना में कितने संभाग थे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5.
Ans – (B) 3.
33. जिला का नाम परिवर्तन किया गया
(A) कर्वधा से कबीरधाम
(B) दंतेवाड़ा से दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा
(C) कांकेर से उत्तरी बस्तर कांकेर
(D) उपर्युक्त सभी।
Ans – (D) उपर्युक्त सभी ।
34. बिलासपुर संभाग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1961
(B) 1981
(C) 1996
(D) इनमें से कोई नहीं ।
Ans – (A) 1961.
35. सन् 1998 में बिलासपुर जिले से दो नये जिले बनाये गये-
(A) जांजगीर-चांपा, कोरबा
(B) कबीरधाम, महासमुंद
(C) जशपुर, कोरबा
(D) कोरबा, कोरिया
Ans – (A) जांजगीर-चांपा, कोरबा। I
36. धमतरी एवं महासमुंद किस जिले से बनाये गये ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) राजनांदगांव।
Ans – (B) रायपुर।
37. दुबे आयोग द्वारा सिफारिश के बावजूद किस जिले को बनने में 9 वर्ष लगे ?
(A) नारायणपुर
(B) बलरामपुर
(C) गरियाबन्द
(D) बिलासपुर
Ans – (A) नारायणपुर ।
38. सरगुजा अंचल की मुख्य बोली है-
(A) कुडूख
(B) सरगुजिहा
(D) कोरबाई।
(C) छत्तीसगढ़ी
Ans – (B) सरगुजिहा ।
39. कोडाकू और कोरवाई बोली
(A) सरगुजा
(B) सूरजपुर
(C) बलरामपुर
(D) उक्त सभी ।
Ans – (D) उक्त सभी
40. जिला बनाने हेतु हिंसक आन्दोलन हुए-
(A) मनेन्द्रगढ़
(B) बेमेतरा
(C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Ans – (C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।
41. तिब्बत का पठार मैनपाट कहाँ है ?
(A) सरगुजा
(C) जशपुर
(B) कोरिया
(D) बीजापुर।
Ans – (A) सरगुजा ।
42. बंगाली विस्थापितों का पुनर्वास किया गया है-
(A) उत्तर बस्तर कांकेर
(B) मैनपाट सरगुजा
(C) जांजगीर-चांपा (
(D) दुर्ग ।
Ans – (A) उत्तर बस्तर कांकेर।
43. बैगा जाति के लोग सर्वाधिक किस जिले में हैं ?
(A) सरगुजा
(B) कोरिया
(C) कबीरधाम
(D) नारायणपुर।
Ans – (C) कबीरधाम ।
44. कोरवा जाति के लोग सर्वाधिक किस जिले में है ?
(A) सरगुजा
(B) बलरामपुर
(C) सूरजपुर
(D) उक्त सभी ।
Ans – (D) उक्त सभी |
45. दोरला जनजाति बहुल जिला है-
(A) सरगुजा
(B) कांकेर
(C) बीजापुर
(D) दन्तेवाड़ा ।
Ans – (C) बीजापुर ।
46. कोड़कू जनजाति बहुल जिला है-
(A) सरगुजा
(B) बलरामपुर
(C) सूरजपुर
(D) ‘ब’ और ‘स’।
Ans – (D) ‘ब’ और ‘स’।
47. भतरा जनजाति
(A) सरगुजा बहुल जिला है-
(B) कोरबा
(C) कोरिया
(D) बस्तर।
Ans – (D) बस्तर।
48. अबूझमाड़िया जनजाति बहुल जिला है-
(A) नारायणपुर
(B) बीजापुर
(C) बस्तर
(D) कांकेर
Ans – (A) नारायणपुर ।
49. परजा जनजाति बहुल जिला है-
(A) नारायणपुर
(B) बीजापुर
(C) बस्तर
(D) काँकेर
Ans – (B) बीजापुर।