छत्तीसगढ़ साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here
CG Sahityakar MCQ GK QUIZZ
01. छत्तीसगढ़ गद्य के संस्थापक साहित्यकार माने जाते हैं- (Vyapam-FNDM-2019)
(A) पंडित लोचनप्रसाद पांडेय
(B) पंडित मुकुटधर पांडेय
(C) पंडित शुकलाल प्रसाद पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
02. छत्तीसगढ़ भाषा के प्रथम उपन्यासकार का नाम बताइये-
(A) श्री केयूर भूषण
(B) श्री लखन लाल गुप्त
(C) श्री शिवशंकर शुक्ल
(D) श्री कृष्ण कुमार शर्मा
Ans – C
03. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ प्रहसन “मोला गुरु बनई लेते’ के लेखक साहित्यकार का नाम बताइये ? (Vyapam-FNDM-2019)
(A) डॉक्टर बलदेव
(B) डॉक्टर नरेन्द्र देव वर्मा
(C) डॉक्टर विमल पाठक
(D) डॉक्टर देवधर महंत
Ans – BD
04. “चांद का मुंह टेढ़ा” है के लेखक कौन हैं ? (Vyapam-FNDM-2019)
(A) पदुमलाल पून्ना लाल बख्शी
(B) बबन प्रसाद मिश्र
(C) लतीफ घोंघी
(D) गजानन माधव मुक्तिबोध
Ans –
05. निम्न में से कौन सी रचना लाला जगदलपुरी की है ? (CG PSC-CMO-2019)
(A) लाल अंधेरा
(B) साल वनों का द्वीप
(C) बोगदा
(D) दहाड़ते परिवेश
Ans – D
06. निम्न में से किस साहित्यकार ने “गीता रहस्य” का हिन्दी अनुवाद किया था ? (CG PSC-CMO 2019)
(A) माधवराव सप्रे
(B) कोदूराम दलित
(C) सुन्दरलाल शर्मा
(D) बलदेव प्रसाद मिश्र
Ans – A
07. “धमनी हाट” किस कवि की रचना है ? (CG PSC-CMO 2019)
(A) डॉक्टर खूबचंद बघेल
(B) विनय पाठक
(C) मुकुटधर पांडेय
(D) द्वारिका प्रसाद तिवारी “विप्र”
Ans – D
08. डॉक्टर बलदेव प्रसाद मिश्र की रचना है ? (CG Vyapam-FNDM-2019)
(A) साकेत
(B) साकेत संत
(C) पलाश वन
(D) उर्मिला
Ans – B
09. निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाएँ रतनपुर के शासक राजसिंह के दरबार में राज कवि गोपाल की है ? 229 (CG PSC-ADR-2019)
1. खूब तमाशा
2. विक्रम विलास
3. सुदामा चरित
4. गीता माधव
(A) 1, 2
(B) 2, 3
(C) 1, 3
(D) 2, 4
Ans – C
10. छत्तीसगढ़ उपन्यास “मोंगरा के रचनाकार कौन हैं ? (CG PSC-ADR-2019)
(A) पं. लोचनप्रसाद पांडेय
(B) शिवशंकर शुक्ल
(C) पं. सुंदरलाल शर्मा
(D) केयूर भूषण
Ans – B
11. उपन्यास नौकर की कमीज के लेखक कौन है
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध (CG PSC-YWO-2018)
(D) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
Ans – B
12. छत्तीसगढ़ी उपन्यास “छेरछेरा’ के लेखक कौन हैं ? (CG PSC-ADD & SO-2018)
(A) लोचनप्रसाद पांडेय
(B) शिवशंकर शुक्ल
(C) कृष्ण कुमार शर्मा
(D) लखनलाल गुप्त
Ans – C
13. सुमेलित कीजिये (इस राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचनाए) अ. बंशीधर पांडेय सूची-1 (Vyapam-LOI-2018) सूची-2
1. तुलसी के बिरवा
ब. प्यारेलाल गुप्त
स. अमृतलाल दुबे
द. श्यामलाल चतुर्वेदी अ ब स द
(A) 1 3 2 4
(B) 2 4 1 3
(C) 3 2 4 1
(D) 4 1 3 2
2. हीरू के कहिनी
3. पर्रा भर लाई
4. प्राचीन छत्तीसगढ
Ans – B
14. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (इस राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचना) सुमेलित नहीं हैं ? (Vyapam-Jan. Sam. Off. -2018)
(A) बंशीधर पांडेय
(B) अमृत लाल दुबे
(C) श्याम लाल चतुर्वेदी
(D) हरी ठाकुर
Ans – C
15. इनमें से कौन इस राज्य के मरजाद’ के लेखक हैं
16. इस राज्य की बोली में निर्मित टेली-फिल्म “पुन्नी के चंदा’ के संगीत संयोजक निम्नलिखित में से कौन थे ? (Vyapam-HCAG-2018)
(A) रामचन्द्र देशमुख
(B) लक्ष्मण मस्तुरिया
(C) रवान यादव
(D) खुमान साव
Ans – D
17. इस राज्य के बोली में लिखा गया उपन्यास “चंदा अमरित बरसाइस’ के लेखक निम्नलिखित में से कौन है? (Vyapam-HCAG-2018)
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) कृष्ण कुमार शर्मा
(C) लखनलाल गुप्त
(D) केयूर भूषण
Ans – C
18. “छत्तीसगढ़ परिचय’ पुस्तक के लेखक कौन है –
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) प्यारे लाल गुप्त (CG PSC-Pre-2018)
Ans – C
19. बाबू रेवाराम कहाँ के निवासी थे (CG PSC Pre 2018)
(A) शिवरीनारायण
(B) रतनपुर
(C) कुदुरमाल
(D) राजिम
Ans – B
20. ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन-सी है ? (CG PSC-Pre-2018)
(A) दानलीला
(B) श्यामा स्वपन
(C) खूब तमाशा
(D) बस्तर भूषण
Ans – B
21. छत्तीसगढ़ की किस जेल में पंडित माखन लाल चतुर्वेदी ने “पुष्प की अभिलाषा” नामक देशभक्ति पूर्ण कविता लिखी थी ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग (CG PSC-PDD-2018)
(D) बस्तर
Ans – B
22. छत्तीसगढी उपन्यास “दियना के अंजोर” के लेखक कौन हैं ? (CG PSC-ADJ-2018)
(A) विनोद कुमार शुक्ला
(B) रामनारायण शुक्ला
(C) दयाशंकर शुक्ल
(D) शिवशंकर शुक्ला
Ans – D
23. बिलासपुर के स्व. श्यामलाल चतुर्वेदी के विषय में सही क्या है ? (CG PSC-ADJ-2018)
1. उन्हें “पद्मश्री’ पुरस्कार दिया गया था।
2. वे छत्तीसगढ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे।
3. वे निजी विश्वविद्यालय नियामकीय आयोग के सदस्य थे ।
4. वे “दानलीला” पुस्तक के रचयिता थे।
5. वे “भोलवा भोलाराम बनिस” पुस्तक के लेखक थे।
6. “बेटी के विदा” उनकी कृति थी।
सही विकल्प चुनिए :
(A) 1, 2, 3, 5
(B) 2, 3, 4, 6
(C) 2, 4, 5, 6
(D) 1, 2, 5, 6
Ans – D
24. “लाल अंधेरा” पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) हीरालाल शुक्ल
(B) राजीव रंजन प्रसाद
(C) हरि ठाकुर (CG PSC-ADJ-2018)
(D) हरिहर वैष्णव
Ans – B
25. “प्राचीन छत्तीसगढ़” पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) श्री प्यारे लाल गुप्त
(C) डॉ परदेशी राम वर्मा (CG PSC-ADP-2018)
(B) डॉ. हिरालाल शुक्ल
(D) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
Ans – A
26. रामायण सार संग्रह पुस्तक के रचनाकार कौन है ?
(A) भास्कर भट्ट
(B) कवि ईशान
(C) गंगाधर मिश्र (CG PSC-EAP-2017)
(D) पंडित तेजनाथ शास्त्री
Ans – C
27. रामप्रताप बुक के रचयिता कौन हैं ?
(A) गोपाल मिश्र (CG PSC-Lib.-2017
) (B) माखन मिश्र
(C) गोपाल मिश्र और माखन मिश्र
(D) भास्कर भट्ट
Ans –
28. “रामाश्वमेघ’ के रचयिता कौन है (CG PSC-ARTO-2017 )C
(A) भास्कर भट्ट
(B) बाबू रेवाराम
(C) गंगाधर मिश्र
(D) गोपाल चंद्र
Ans – B
29. छत्तीसगढ़ी उपन्यास “चंदा अमरित बरसाइस’ के लेखक कौन है ? (CG PSC-Lib – 2017)
(A) शिवशंकर
(B) बंसीधर पांडेय
(C) कृष्ण कुमार शर्मा
(D) लखन लाल गुप्त
Ans – D
30. “बैगाओं पर ट्राइबल इकोनॉमी’ नामक पुस्तक की रचना किसने की है ? (CG PSC-Lib.-2017)
(A) वैरियर एल्विन
(B) दयाशंकर नाग
(C) मधुकर नाग
(D) मणिशंकर लाल
Ans – B
31. कालीदास रचित मेघदूत का छत्तीसगढ़ी रूपांतरण किसने किया है ? (CG PSC-SSE-2017)
(A) सुन्दर लाल शर्मा
(B) शुकलाल प्रसाद पांडेय
(C) बाबू रेवाराम
(D) मुकुटधर पांडेय
Ans – D
32. निम्नलिखित में से कौन विद्वान इस राज्य में छायावाद के प्रवर्तक थे ? (CG Vyapam-Ameen-2017)
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) लोचन प्रसाद पांडेय
(C) मुकुटधर पांडेय
(D) राम दयाल तिवारी
Ans – C
33. “छत्तीसगढ़ लोक साहित्य रचनाकार कौन है ?
(A) भालराव तैलंग
(B) दयाशंकर शुक्ल
(C) लोचनप्रसाद पांडेय का अध्ययन” पुस्तक के (CG PSC-SEE-2017)
(D) लाला जगदलपुरी
Ans – B
. 34. छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि माइग्रेशन’ संबंधित है ?
(A) चीता
(C) हाथी में बनी फिल्म “द लास्ट (CG PSC-SEE-2017)
(B) मजदूर पलायन
(D) नक्सल समस्या
Ans – C
35. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत “अरपा पैरी के धार’ के रचयिता कौन है ?
(A) हरि ठाकुर (CG PSC-SEE-2017)
(B) नरेंद्र देव वर्मा
(C) भालचंद्र राव तैलंग
(D) डॉक्टर हनुमंत नायडु
Ans – B
36. छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने शेक्सपीयर के नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया था? (CG PSC-Pre-2017)
(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
(B) माधवराव सप्रे
(C) शुकलाल प्रसाद शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – D
37. सुदामा चरित्र के रचयिता कौन हैं ?
(A) गोपाल चन्द्र
(C) रेवाराम बाबू (CG PSC-Registrar-2017)
(B) माखन चन्द्र
(D) भास्कर भट्ट
Ans – A
38. छतीसगढी उपन्यास “मोंगरा के रचनाकार हैं ? (CG PSC-Registrar-2017)
(A) शिवशंकर शुक्ल
(B) लखनलाल गुप्त
(C) केयूर भूषण
(D) कृष्ण कुमार शर्मा
Ans – A
39. रामराज्य नाटक के रचनाकार कौन हैं ? (CG PSC-Pre-2016)
(A) ठाकुर जगमोहन सिंह
(B) श्रीकांत वर्मा
(C) पं. मालिक राम त्रिवेदी
(D) पुरुषोत्तम पांडेय
Ans – C
40. छत्तीसगढ में निम्न में से कौन-सा लेखक बाल साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध है ?
(A) श्याम लाल चतुर्वेदी
(C) नारायण लाल परमार (CG PSC-ITI Pri.-2016)
(B) लक्ष्मण मस्तुरिया
(D) बच्चू जांजगीरी
Ans – C
41. काव्य में छत्तीसगढ़ शब्द का प्रयोग करने वाले कवि दलपतराव किस रियासत से संबंधित हैं ?
(A) बस्तर
(B) कवर्धा
(C) खैरागढ (CG PSC-ITI Pri.-2016)
(D) छुईखदान
Ans – C
42. “श्यामास्वप्न” उपन्यास के रचनाकार कौन हैं ? (CG PSC-AP-2016)
(A) ठाकुर जगमोहन सिंह
(B) केदार नाथ ठाकुर
(C) श्रीकांत वर्मा
(D) नरेन्द्र देव वर्मा
Ans – A
43. निम्नांकित में से छत्तीसगढी गीतकार कौन है ?
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) लक्ष्मण मस्तुरिया
(C) भालराव तैलंग (CG PSC-ACF-2016)
(D) प्यारेलाल गुप्त
Ans – B
44. छत्तीसगढ़ी उपन्यास “दियना के अंजोर” के लेखक कौन (CG PSC-Pre-2016) हैं ?
(A) लखन लाल गुप्त
(C) बंशीधर पांडेय
(B) शिवशंकर शुक्ल
(D) केयूर भूषण
Ans – B
45. “कोसलानंद” काव्य के रचयिता कौन है ? (CG PSC-ACF-2016)
(A) गंगाधर मिश्र
(B) बाबू रेवाराम
(C) भास्कर भट्ट
(D) केयूर भूषण
Ans – A
46. “करम छड़हा’ नामक नाटक के लेखक कौन है ?
(A) पं. सुन्दर लाल शर्मा
(B) डॉक्टर खूबचंद बघेल
(C) श्याम लाल चतुर्वेदी (Vyapam-PCFR-2016)
(D) गोपाल चन्द्र
Ans – B
47. “खूब तमाशा” नामक काव्य ग्रंथ की रचना किस कवि ने की थी –(Vyapam-ACF-2016) (CG PSC-Mains-2011)
(A) भूषण
(B) राजशेखर
(C) गोपाल कवि
(D) गोपाल दास नीरज
Ans – C
48. “तुलसी दर्शन’ के रचयिता हैं ? (Vyapam-PCFR-2016)
(A) मुकुटधर पांडेय
(B) ठाकुर जगमोहन सिंह
(C) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) गजानन माधव मुक्तिबोध
Ans – C
49. “भूलन कांदा’ किस साहित्यकार की रचना है ? (Vyapam-PCFR-2016)
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) इंदिरा राय
(D) संजीव बख्शी
Ans – D
50. “रतनपुर महात्म्य’ पुस्तक के लेखक कौन है ? (CG PSC-Asst. Proff.Engg.-2016)
(A) राज सिंह
(B) गोपाल कवि
(C) शिवराज
(D) जय सिंह
Ans – B
51. “प्राचीन छत्तीसगढ़’ पुस्तक के लेखक कौन है ? (CG PSC-Asst. Proff.Engg.-2016)
(A) डॉक्टर रोमिला थापर
(B) श्री प्यारेलाल गुप्त
(C) श्री ज्वालाप्रसाद मिश्र
(D) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
Ans – B
52. इस राज्य पर आधारित उपन्यास सुरसुतिया के लेखक कौन है ?
(A) पंडित माधवराव सप्रे
(B) विमल मित्र
(C) जगमोहन सिंह (Vyapam- NSA संयुक्त – 2016)
(D) अनुराग बसु
Ans – B
53. रतनपुर (छत्तीसगढ़) के गोपाल कवि द्वारा लिखित पुस्तक कौन सी है ? (CG PSC-Pre-2015)
(A) जैमिनी अश्वमेघ
(B) रामप्रताप
(C) भक्ति चिंतामणी
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
54. “नौकर की कमीज’ किसकी रचना है ?
(A) विमल मित्र
(B) हरी ठाकुर (CG PSC-Eng. G.2-2015)
(C) अमृता प्रीतम
(D) विनोद कुमार शुक्ल
Ans – D
55. छत्तीसगढ़ के कौन से लेखक छंद शास्त्री हैं ? (CG PSC-Pre-2015)
(A) बल्देव प्रसाद मिश्र
(B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(D) जगन्नाथ प्रसाद भानु
(C) माधवराव सप्रे
Ans – D
56. “श्यामा स्वप्न’ के रचयिता कौन है ? (CG PSC-Pre-2015)
(A) जय शंकर प्रसाद
(B) ठाकुर जगमोहन सिंह
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) डॉक्टर हीरालाल
Ans – B
57. छत्तीसगढ़ के प्रथम व्याकरण के लेखक कौन है ? (Vyapam-LOI-2015) (CG PSC-CMO-2010, ABEO-2013)
(A) डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र
(B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(C) हीरालाल काव्योपाध्याय
(D) डॉक्टर हीरालाल शुक्ल
Ans – C
58. “पूजा के फूल” किनकी कृति थी ?
(A) मुकुटधर पांडेय (CG PSC-MI-2014
) (B) श्याम लाल चतुर्वेदी
(C) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(D) लाला जगदलपुरी
Ans – A
59. हिन्दी कवि “पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी किस जिले से संबंधित हैं ?
(A) कोरबा
(C) बिलासपुर (CG PSC-ADIHS-2014)
(B) राजनांदगाँव
(D) सरगुजा
Ans – B
60. “छत्तीसगढ़ दान लीला” एक काव्यगत कृति लिखी गई है ?
(A) चंदूलाल चंद्राकर द्वारा
(B) छेदीलाल द्वारा
(C) राघवेन्द्र राव द्वारा (CG PSC-MI-2014)
(D) पं. सुन्दरलाल शर्मा द्वारा
Ans – D
61. विनोद कुमार शुक्ल ने निम्नलिखित उपन्यास लिखे –
1. नौकर की कमीज (CG PSC- Pre-2014)
2. काला जल
3. दीवार में एक खिड़की रहती थी
Ans – D
62. निम्नलिखित में से किस साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण की रचना की ? (CG PSC-ADVS-2013)
(A) पंडित कुंज बिहारी चौबे
(B) पंडित सुन्दरलाल शर्मा
(C) पंडित बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) पंडित द्वारिका प्रसाद तिवारी
Ans – B
63. हिंदी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के कौन से कवि थे ? (CG PSC Pre, & ABEO-2013)
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) मुकुटधर पांडेय
(C) श्रीकांत वर्मा
(D) लोचन प्रसाद पांडेय
Ans – B