छत्तीसगढ़ कृषि सामान्य ज्ञान | CG Agriculture GK Questions

By
On:
Follow Us

CG Agriculture GK In Hindi MCQ छत्तीसगढ़ कृषि से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न | CG Agriculture GK Questions and Answers in Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

 सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG famous Personality GK के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे – click here

cg krishi samanya gyan

1. छत्तीसगढ़ में कृषि विपणन के लिए वर्तमान में कितनी मंडियाँ हैं-

(A) 69

(B) 73

(C)  77

 (D) 88

Ans –  (A)  69

 2. छत्तीसगढ़ में अधिक कृषि योग्य भूमि किस जिले की है-

(A)  रायपुर

(B) बिलासपुर

(C)  जशपुर

(D) दुर्ग

Ans – (B) बिलासपुर ।

 3. छत्तीसगढ़ के जनजातियों में प्रचलित स्थानांतरित कृषि को क्या कहते हैं-

 (A)  चल कृषि

(B) पेन्दा कृषि

(C)  अस्थायी कृषि

(D) आदिवासी खेती

Ans – (B) पेन्दा कृषि

4. वर्ष 2016-17 के अनुसार अनाज उत्पादन क्रम में दूसरा स्थान किस फसल का है-

(A)  धान

(B) गेहूँ

(C)  मक्का

(D) कोदो-कुटकी।

Ans – (C)  मक्का ।

5. प्रदेश की ऊर्जा (विद्युत्) राजधानी है-

 (A)  भिलाई

(C) बिलासपुर

(B) कोरबा

(D) रायपुर

Ans – (B) कोरबा ।

 6. लघु जल परियोजना कोरबा पश्चिम में 2x….. मेगावाट प्रस्तावित है-

(A) 0.5

(B) 500

(C)  250

(D) 0.85

 (य) 1.7.

Ans –  (D) 0.85.

7. प्रदेश के रायपुर और बिलासपुर में…मेगावाट क्षमता और बायोगैस संयंत्र संचालित है-

 (A) 5

(B) 6

(C)  8

(D) 10.

Ans – (C)  8.

 8. जल विद्युत गृह गंगरेल (धमतरी) की कुल उत्पादन क्षमता है-

(A)  0.20 मेगावॉट

(B) 1.7 मेगावॉट

(C)  6 मेगावॉट

(D) 10 मेगावॉट

Ans –  (D) 10 मेगावॉट ।

 9. छत्तीसगढ़ के कुल विद्युत उत्पादन में जलीय ऊर्जा का योगदान है-

(A)  138.7 मेगावाट

(B) 148.7 मेगावाट

(C)  158.9 मेगावाट

(D) 128.9 मेगावाट

Ans –  (A)  138.7 मेगावाट ।

10. छत्तीसगढ़ में कृषि विपणन के लिए वर्तमान में कितनी मंडियाँ हैं-

(A) 69

(B) 73

(C)  77

(D) 88.

Ans –  (A)  69.

11. छत्तीसगढ़ में अधिक कृषि योग्य भूमि किस जिले की है-

(A)  रायपुर

(B) बिलासपुर

(C)  जशपुर

(D) दुर्ग।

Ans – (B) बिलासपुर ।

12. छत्तीसगढ़ के जनजातियों में प्रचलित स्थानांतरित कृषि को क्या कहते हैं-

(A)  चल कृषि

(B) पेन्दा कृषि

(C)  अस्थायी कृषि

(D) अन्य ।

Ans – (B) पेन्दा कृषि |

13. वर्ष 2016-17 के अनुसार अनाज उत्पादन क्रम में दूसरा स्थान किस फसल का है-

 (A)  धान

(B) गेहूँ

(C)  मक्का

(D) कोदो-कुटकी।

Ans – (C)  मक्का ।

14. प्रदेश की ऊर्जा (विद्युत्) राजधानी है-

(A)  भिलाई

(B) कोरबा

(C)  बिलासपुर

(D) रायपुर

Ans – (B) कोरबा ।

 15. लघु जल परियोजना कोरबा पश्चिम में 2x….. मेगावाट प्रस्तावित है-

(A) 0.5

(B) 500

(C)  250

(D) 0.85

Ans –  (D) 0.85.

 16. प्रदेश के रायपुर और बिलासपुर में… मेगावाट क्षमता और बायोगैस संयंत्र संचालित है-

(A) 5

(B) 6

(C)  8

(D) 10.

Ans – (C)  8.

17. जल विद्युत गृह गंगरेल (धमतरी) की कुल उत्पादन क्षमता है-

(A)  0.20 मेगावॉट

(B) 1.7 मेगावॉट

(C)  6 मेगावॉट

(D) 10 मेगावॉट

Ans –  (D) 10 मेगावॉट ।

 18. छत्तीसगढ़ के कुल विद्युत उत्पादन में जलीय ऊर्जा का योगदान है-

(A)  138.7 मेगावाट

(B) 148.7 मेगावाट

(C)  158.9 मेगावाट

(D) 128.9 मेगावाट

Ans –  (A)  138.7 मेगावाट ।

 19. सर्वाधिक मूँगफली की उपज होती है-

 (A)  कोरिया

(B) रायगढ़

(C)  जशपुर

(D) रायपुर

Ans – (B) रायगढ़ ।

 20. राज्य का सबसे अधिक परती क्षेत्र कौन-सा जिला है?

(A)  धमतरी

(B) कोरिया

(C)  सरगुजा

(D) रायगढ़

Ans – (B) कोरिया । (

 21. राज्य का सबसे कम परती क्षेत्र कौन-सा जिला है ?

 (A)  धमतरी

(B) कोरिया

(C)  सरगुजा

(D) रायगढ़

Ans – (A)  धमतरी ।

 22. किस वृक्ष में कोसा की अच्छी फसल होती है ?

(A)  शहतूत व साल

(B) साजा

(C)  सेन्हा (छेन्हा)

(D) उक्त तीनों

Ans – (D) उक्त तीनों ।

23. कृषि वैज्ञानिकों ने लीची की फसल के लिए उपयुक्त मिट्टी पायी-

(A)  सरगुजा

(B) बस्तर क्षेत्र

(C)  कोई नहीं

(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

Ans – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

24. रबर तथा नारियल के पेड़ों के लिए उपयुक्त क्षेत्र है-

(A)  सरगुजा अंचल

(B) बस्तर अंचल

(C)  बिलासपुर अंचल

(D) रायपुर अंचल।

Ans – (B) बस्तर अंचल ।

25. कौन-सी लाख गुणवत्ता में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है ?

(A)  कुसुमी लाख

(B) पलाश लाख

(C)  बेर लाख

(D) कोई नहीं।

Ans – (A)  कुसुमी लाख।

 26. राज्य में सबसे कम द्विफसलीय जिला है-

(A)  धमतरी

(B) बीजापुर

(C)  रायपुर

(D) कोरिया

Ans – (B) बीजापुर।

27. राज्य में सर्वाधिक द्विफसली क्षेत्र है-

(A)  बेमेतरा

(B) रायपुर

(C)  बलौदा बाजार

(D) इनमें से कोई नहीं ।

Ans –  (A)  बेमेतरा

28. किस वर्ष सर्वप्रथम कृषि बजट प्रस्तुत किया गया ?

(A) 2000-01

(B) 2001-02

(C)  2011-12

 (D) 2012-13.

Ans –  (D) 2012-13.

 29. मंडी बोर्ड का गठन क्यों किया गया है ?

(A)  कृषकों को शोषण से बचाने के लिए

(B) अच्छे उत्पादन के लिए

(C)  वैज्ञानिक ढंग से कृषि के लिए (

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans –  (A)  कृषकों को शोषण से बचाने के लिए।

30. किस वर्ष से किसानों को 0% ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है ?

(A) 2001-02

(B) 2005-06

(C)  2011-12

(D) 2014-15.

Ans –  (D) 2014-15

 31. राज्य की मुख्य तिलहन फसल है-

 (A)  जटंगी

(B) अलसी

(C)  सरसों

(D) सूर्यमुखी।

Ans – (B) अलसी 1

 32. सरगुजा अंचल की मुख्य तिलहन फसल क्या है जिसके नाम पर सरगुजा के नामकरण का आधार माना जाता है-

(A)  सरगंजा (जटंगी)

(B) अलसी

(C)  सरसों

(D) सूर्यमुखी।

Ans –  (A)  सरगंजा (जटंगी) ।

 33. किस वृक्ष पर लाख के कीट का पालन कर श्रेष्ठ किस्म की लाख मिलती है ?

(A)  कुसुम

(B) पलाश

(C)  बेर

(D) उक्त तीनों ।

Ans – (D) उक्त तीनों ।

 34. रतनजोत के अलावा बायो डीजल का अच्छा स्रोत है-

 (A)  पलाश

(B) बरगद

(C)  अलसी

(D) करंज, करंजी ।

Ans – (D) करंज, करंजी ।

35. राज्य की मुख्य दलहन फसल है-

 (A)  अरहर

(B) उड़द

(C)  चना

(D) मटर।

Ans –  (A)  अरहर

36. बाजरा की सर्वाधिक खेती होती है-

(A)  रायपुर संभाग

(B) बिलासपुर संभाग

(C)  सरगुजा संभाग

(D) बस्तर संभाग ।

Ans –  (D) बस्तर संभाग ।

37. राज्य में क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान कहाँ है ?

(A)  बिलासपुर

(B) रायगढ़

(C)  सरगुजा

 (D) उक्त तीनों ।

Ans – (D) उक्त तीनों ।

 38. राज्य कृषि प्रशिक्षण अकादमी कहाँ है ?

(A)  रायपुर

(B) सरगुजा

(C)  बस्तर

(D) कोरबा।

Ans –  (A)  रायपुर ।

39. राज्य का प्रथम एवं देश का 17वाँ मत्स्यकी कालेज कबीरधाम जिले में कब खुले ?

 (A)  16 जुलाई, 2010

(B) 16 जुलाई, 2011

(C)  16 जुलाई, 2012

(D) 16 जुलाई, 2013.

Ans –  (A)  16 जुलाई, 2010.

40. प्रादेशिक स्तर पर मत्स्य अनुसंधान प्रयोगशाला है-

(A)  तेली बाँधा (रायपुर)

(B) अंजोरा (दुर्ग)

(C)  गोकुलम

(D) राघवपुरी।

Ans –  (A)  तेली बाँधा (रायपुर)।

 41. केन्द्रीय वीर्य संग्रह केन्द्र है-

 (A)  तेलीबांधा (रायपुर)

(B) अंजोरा (दुर्ग)

(C)  सकालो (सरगुजा)

(D) राजिम (गरियाबंद) ।

Ans – (B) अंजोरा (दुर्ग)।

 42. पुआल से कागज कहाँ बनाया जाता है-

(A)  रायगढ़

(B) सरगुजा

(C)  रायपुर

 (D) बस्तर ।

Ans –  (A)  रायगढ़ ।

43. राज्य में सर्वाधिक धान की फसल होती है-

(A)  रायपुर

(B) कोरिया

(C)  सरगुजा

(D) कबीरधाम ।

Ans –  (A)  रायपुर

 44. राज्य में सर्वाधिक कम धान की फसल होती है-

(A)  रायपुर

(B) कोरिया

(C)  सरगुजा

(D) कबीरधाम ।

Ans – (B) कोरिया ।

45. “ छुई खदान” क्षेत्र किसके लिए आज भी याद किया जाता है ?

(A)  पान के बगीचों के लिए

(B) चूना खादान के लिए

(C)  छुई मिट्टी के लिए

(D) आम के बगीचों के लिए।

Ans –  (A)  पान के बगीचों के लिए।

 46. छत्तीसगढ़ को कहा जाता है-

 (A)  सीमेण्ट का बोरा

(B) धान का कटोरा

(C)  वन का भण्डार

(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों ।

Ans –  (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों।

47. राज्य का सबसे बड़ा बाँध है-

(A)  रविशंकर सागर बाँध गंगरेल (धमतरी)

(B) मनियारी बाँध (बिलासपुर)

(C)  घुनघुट्टा बाँध (सरगुजा)

(D) कोडार बाँध (महासमुंद)

Ans –  (A)  रविशंकर सागर बाँध गंगरेल (धमतरी)

48. मिनीमाता हसदेव बांगो बहुद्देशीय परियोजना कहाँ है ?

(A)  कोरबा

(B) बिलासपुर

(C)  कोरिया

(D) जांजगीर-चांपा ।

Ans – (A)  कोरबा ।

49. एशिया का सबसे बड़ा फब्बारा बनाने की योजना किस जलाशय में है ?

(A)  गंगरेल रविशंकर सागर जलाशय (धमतरी)

(B) मिनीमाता हसदेव बांगो जलाशय

(C)  दुधावा जलाशय (रायपुर)

(D) अरपा जलाशय (बिलासपुर)।

Ans –  (A)  गंगरेल रविशंकर सागर जलाशय (धमतरी) ।

 50. राज्य का एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय 20 जनवरी, 1987 में कहाँ स्थापित किया गया ?

(A)  सरगुजा

(B) रायपुर

(C)  बिलासपुर

 (D) कबीरधाम ।

Ans – (B) रायपुर।

 51. लाख उत्पादन में भारत में छत्तीसगढ़ का स्थान है-

(A)  प्रथम

(B) द्वितीय

(C)  चौथा

(D) पांचवा

Ans –  (A)  प्रथम

  52. राज्य का सबसे बड़ा ताप विद्युतगृह है-

(A)  कोरबा

(B) सरगुजा

(C)  रायगढ़

(D) रायपुर।

Ans –  (A)  कोरबा 1

 53. सोवियत संघ के सहयोग से कोरबा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना-

(A) 1959

(B) 1859

(C)  2003

 (D) 1947.

Ans –  (A)  1959

54. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड का मुख्यालय है-

(A)  बिलासपुर

(B) कोरबा

(C)  रायपुर

 (D) कांकेर

Ans – (C)  रायपुर

55. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युतमण्डल का गठन कब किया गया ?

(A)  1 नवम्बर 2000

(B) 15 नवम्बर 2000

(C)  1 नवम्बर 2003

 (D) 15 नवम्बर 2001

Ans – (B) 15 नवम्बर 2000

 56. राज्य विद्युत मण्डल के प्रथम अध्यक्ष थे-

 (A)  अरुण कुमार मिश्र

(B) सुनील कुमार मिश्रा

(C) मोहन शुक्ला

(D) के. एम. अग्रवाल ।

Ans – (B) सुनील कुमार मिश्रा ।

 57. कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की स्थापना-

 (A) 1982

(B) 1882

(C)  1959

 (D) 1880.

Ans –  (A)  1982.

 58. किस जिले में सबसे कम कृषि योग्य भूमि उपलब्ध है-

(A)  कोरिया

(B) जशपुर

(C)  कोरबा

 (D) रायगढ़

Ans – (B) जशपुर ।

59. इफको द्वारा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

 (A)  प्रेमनगर (सूरजपुर)

(B) तातापानी (बलरामपुर)

(C)  नगरनार (बस्तर)

(D) रामपुर (कोरिया) ।

Ans –  (A)  प्रेमनगर (सूरजपुर)।

 60. गेहूँ सर्वाधिक कहाँ बोया जाता है ?

(A)  दुर्ग

(B) रायपुर

(C)  सरगुजा

(D) कोरिया ।

Ans – (A)  दुर्ग।

1. प्रदेश का सबसे ऊँचा बाँध (लगभग 87 मी.) है-

 (A)  गंगरेल बाँध

(B) मिनीमाता बांगो बाँध

(C)  दुधावा बाँध

 (D) केलो बाँध।

Ans – (B) मिनीमाता बांगो बाँध ।

62. देश का द्वितीय जियोथर्मल पॉवर स्टेशन छत्तीसगढ़ के किस जिले में बनाया जा रहा है ?

(A)  बलरामपुर-रामानुजगंज

(B) बलौदाबाजार-भाटापारा

(C)  सूरजपुर

(D) कोरबा।

Ans –  (A)  बलरामपुर-रामानुजगंज।

63. तातापानी (गर्म पानी) का झरना छत्तीसगढ़ के किस जिले में बहता है ?

 (A)  गरियाबंद

(B) कोरिया

(C)  सरगुजा

(D) बलरामपुर।

Ans –  (D) बलरामपुर ।

 64. छत्तीसगढ़ शासन का इफको के साथ ताप विद्युतीय परियोजना हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है-

 (A)  इफको

(B) बाल्को

(C)  हिंडालको

(D) यू. एस. ए.।

Ans –  (A)  इफको ।

 65. छ. ग. में बिजली संयंत्र स्थापित करने का प्रथम समझौता किस राज्य ने किया है ?

(A)  म. प्र

(B) गुजरात

(C)  उ. प्र.

(D) झारखण्ड ।

Ans – (B) गुजरात ।

 66. छत्तीसगढ़ में प्रथम जल विद्युत परियोजना किस जिले में प्रारम्भ हुई थी ?

(A)  कोरबा

(B) सरगुजा जा र)

(C)  धमतरी

 (D) बलरामपुर ।

Ans – (C)  धमतरी । I

 67. छत्तीसगढ़ में प्रथम विद्युत उत्पादन केन्द्र किसके सहयोग से स्थापित हुआ था ?

(A)  सोवियत संघ

(B) जापान

(C)  अमेरिका

(D) फ्रांस ।

Ans –  (A)  सोवियत संघ ।

 68. छ. ग. के कोरबा जिले में 1000 मेगावाट का संयंत्र किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है ?

(A)  सोवियत संघ

(B) दक्षिण कोरिया

(C)  जापान

(D) अमेरिका

Ans – (B) दक्षिण कोरिया ।

 69. छत्तीसगढ़ में बायोफ्यूल उत्पादन के लिए गठित किया गया है-

(A)  फ्यूल विकास प्राधिकरण

(B) विद्युत नियामक आयोग

(C)  राज्य विद्युत मण्डल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans –  (A)  फ्यूल विकास प्राधिकरण।

70. प्रमुख विद्युत उत्पादन केन्द्र राज्य के किस जिले में है ?

(A)  सरगुजा

(B) कोरबा

(C)  धमतरी

(D) कोरिया ।

Ans – (B) कोरबा ।

Gautam Chand

मेरा नाम गौतम है, मैं न्यूज़ राइटर हु मैं पिछले 5 वर्षों से न्यूज़ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और government jobs से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

For Feedback - ratnamarkam11@gmail.com

Leave a Comment