छत्तीसगढ़ पंचायती राज व्यवस्था सामान्य ज्ञान | CG Panchayati Raj GK Questions

By
Last updated:
Follow Us

छत्तीसगढ़ पंचायती राज एवं नगरीय प्रसाशन से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG CG Panchayai Raj GK के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं

फ्री PDF NOTES ज्वाइन टेलीग्राम click here

1. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (स्थानीय शासन संस्थाएँ एवं उनके कार्यकारी अधिकारी) सुमेलित नहीं हैं 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

(A)  नगर निगम-आयुक्त

(B) जिला पंचायत-अपर कलेक्टर

(C) नगर पालिका-मुख्य नगर पालिका अधिकारी

(D)  ग्राम पंचायत-पंचायत सचिव

 उत्तर-(B) जिला पंचायत-अपर कलेक्टर

2. रायपुर जिले के निम्नलिखित में से किस नगर में नगर पालिका नहीं है-

 (A)  भाटापारा

(B) बलौदा बाजार

(C) तिल्दा-नेवरा

(D)  आरंग

 उत्तर-(D)  आरंग

3. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सी नगर निकाय संस्था अस्तित्व में नहीं है-

(A)  नगर पालिका निगम

(B) नगर पालिका परिषद्

(C) नगर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट

(D)  नगर पंचायत

 उत्तर-(C) नगर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट

 4. नगरीय स्थानीय स्वशासन निकाय का चुनाव करवाता हैं-

 (A)  निर्वाचन आयोग

(B) राज्य निर्वाचन आयोग

(C) स्थानीय स्वशासन आयोग

(D)  नगरीय विकास योजना

 उत्तर-(B) राज्य निर्वाचन आयोग

 5. जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति का सभापति कौन होता है-

(A)  जनपद पंचायत का अध्यक्ष

(B) जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष

(C) जनपद पंचायत द्वारा निर्वाचित सदस्य

(D)  जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य

उत्तर- (A)  जनपद पंचायत का अध्यक्ष

6. यदि कोई जनपद सदस्य उस जनपद को छोड़कर दूसरे जनपद में रहना शुरू कर दे तो क्या होगा-

(A)  वह सदस्य नहीं रहेगा

(B) वह सदस्य बना रहेगा

(C) वह अपना कार्यकाल पूरा करेगा

(D)  जनपद पंचायत इस विषय पर निर्णय लेगी

उत्तर- (A)  वह सदस्य नहीं रहेगा

 7. छत्तीसगढ़ में पंचायत व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है-

(A)  छत्तीसगढ़ में पंचायत व्यवस्था 2003 में लागू की गई

(B) केवल ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराये जाते हैं

(C) जनपद तथा जिला पंचायतों के सदस्य नामजद होते हैं

(D)  पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है

 उत्तर-(D)  पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है

 8. नगरीय निकाय को करारोपण की शक्ति प्रदान करता है

(A)  राज्य शासन

(B) नगरीय प्रशासन

(C) वित्त विभाग

(D)  वित्त आयोग

उत्तर- (A)  राज्य शासन

9. समय के पहले पंचायत भंग होने पर कितने समय में चुनाव होने का प्रावधान है ?

(A)  5 वर्ष

(B) 5 माह

 (C) 6 वर्ष

(D)  6 माह।

उत्तर-(D)  6 माह

10. निम्न में से सुमेलित कौन-सा नहीं है

(A)  ग्राम सभा का सभापति

(B) सरपंच

(C) उप-सरपंच

(D)  जनपद पंचायत का सदस्य

उत्तर- (C) उप-सरपंच ।

 11. त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था कब की गई ?

 (A) 1991

 (B) 1981

(C) 1993

(D)  1992.

Ans – (B) 1981

 12. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद प्रथम पंचायत चुनाव कब हुआ ?

(A) 2003

(B) 2000

(C) 2005

(D)  2008.

Ans – (C) 2005

 13. ग्राम सभा का प्रावधान है-

(A)  अनुच्छेद 243 A में

(B) अनुच्छेद 243 B में

 (C) अनुच्छेद 243 G में

(D)  अनुच्छेद 243 H में

Ans – (A)  अनुच्छेद 243 A में 

 14. एक वर्ष में कितनी ग्राम सभाएँ अनिवार्य हैं ?

 (A) 2

 (B) 4

 (C) 3

(D)  अनिश्चित

उत्तर- (B) 4

 15. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतें हैं-

 (A) 16

(B) 18

 (C) 20

(D)  27

 उत्तर-(D)  27

16. छत्तीसगढ़ में आबाद ग्रामों की कुल संख्या (राजस्व व वन) कितनी है ?

 (A)  19744

 (B) 20720

 (C) 19420

(D)  19820

Ans – (A)  19744

 17. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?

 (A)  सरपंच

(B) उपसरपंच

(C) ग्रामसभा द्वारा तत्समय निर्वाचित

(D)  ग्राम सचिव

(d) सर्वाधिक वरिष्ठ नागरिक

 उत्तर-(C) ग्राम सभा द्वारा तत्समय निर्वाचित

18. छत्तीसगढ़ में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या है

 (A) 9820

 (B) 9840

 (C) 9734

(D)  10,971

. उत्तर-(D)  10,971

19. पंचायती राज अधिनियम भारत में कब लागू हुआ ?

 (A)  24 अप्रैल, 1993

 (B) 24 अप्रैल, 1992

 (C) 24 अप्रैल 2000

(D)  15 अगस्त, 1993

Ans – (A)  24 अप्रैल, 1993

 20. पंचायती राज व्यवस्था लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य है-

 (A)  छत्तीसगढ़

 (B) मध्य प्रदेश

 (C) केरल

(D)  राजस्थान

Ans – (B) मध्य प्रदेश

 21. छत्तीसगढ़ में पंचायत में महिला आरक्षण कितना प्रतिशत है ?

 (A)  33 प्रतिशत

(B) 45 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत

(D)  20 प्रतिशत

Ans – (C) 50 प्रतिशत

 22. अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है-

 (A)  जिला पंचायत अध्यक्ष

(B) जनपद पंचायत अध्यक्ष

(C) उपसरपंच

(D)  उक्त तीनों का

उत्तर-(D)  उक्त तीनों का

23. पंचायत चुनाव हेतु प्रत्याशी की न्यूनतम आयु है-

 (A)  20 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D)  25 वर्ष

 उत्तर-(B) 21 वर्ष

24. पंचायतों में कार्यकाल कितना है ?

(A)  6 वर्ष

(B) 7 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D)  10 वर्ष।

Ans – (C) 5 वर्ष

 25. लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई है-

(A)  जनपद पंचायत

(B) ग्राम पंचायत

(C) जिला पंचायत

(D)  नगर निगम

उत्तर- (B) ग्राम पंचायत

 26. शिक्षाकर्मी वर्ग-3 (सहायक शिक्षक पंचायत) का भर्ती अधिकार है-

(A)  ग्राम पंचायत

(B) जनपद पंचायत

(C) जिला पंचायत

(D)  इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) जनपद पंचायत

27. शिक्षाकर्मी वर्ग-1, एवं 2 (शिक्षक व्याख्याता पं०) का भर्ती अधिकार है-

(A)  ग्राम पंचायत

(B) जनपद पंचायत

(C) जिला पंचायत

(D)  इनमे से कोई नहीं

 उत्तर-(C) जिला पंचायत

 28. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नगर पंचायत है-

(A)  प्रतापपुर (सूरजपुर)

 (B) तिफरा (बिलासपुर)

 (C) सोनहत (कोरिया)

(D)  कुनकुरी (जसपुर)

Ans – (B) तिफरा (बिलासपुर)

29. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तीसरे चरण में छ. ग. राज्य के सभी जिलों को कब शामिल किया गया-

(A)  1 अप्रैल, 2008

(B) 1 अप्रैल, 2009

 (C) 1 अप्रैल, 2006

(D)  1 अप्रैल, 2010.

Ans – (A)  1 अप्रैल, 2008

 30. ग्राम पंचायत के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कौन करता है ?

 (A)  ग्राम सभा

(B) जनपद पंचायत

(C) जिला पंचायत

(D)  मुख्य कार्यपालन अधिकारी

उत्तर- (A)  ग्राम सभा

31. छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायतें हैं-

(A) 147

 (B) 85

(C) 143

(D)  146.

 उत्तर-(D)  146

32. छत्तीसगढ़ में नगर निगमों की कुल संख्या है –

(A) 10

(B) 11

 (C) 13

(D)  14.

 उत्तर-(D)  14

 33. छत्तीसगढ़ में नगरपालिकायें हैं-

 (A) 30

(B) 29

(C) 28

(D)  43.

 उत्तर-(D)  43

 34. छत्तीसगढ़ में नगर पंचायतें हैं-

 (A) 72

(B) 146

(C) 112

(D) 112

Ans – (C) 112

 35. नगरीय निकायों का प्रथम चुनाव छत्तीसगढ़ में कब हुआ ?

 (A) 2005

(B) 2003

 (C) 2004

(D)  2008.

Ans – (C) 2004

 36. जनसंख्या निर्धारित है-

 (A)  बीस हजार से अधिक

(B) दस हजार से अधिक

(C) तीस हजार से अधिक

(D)  जनसंख्या आधार नहीं है

उत्तर- (A)  बीस हजार से अधिक

 37. नगर निगम का प्रमुख होता है-

 (A)  सरपंच

(B) अध्यक्ष

(C) महापौर

(D)  मंत्री

उत्तर-(C) महापौर

38. महापौर, अध्यक्ष एवं सरपंच का चुनाव होता है-

(A)  अप्रत्यक्ष

(B) प्रत्यक्ष

(C) दोनों विधि से

(D)  इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) प्रत्यक्ष

39. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था 2 अक्टूबर, 1959 को सबसे पहले लागू हुई-

(A)  नागौर (राजस्थान)

(B) सरगुजा (छ.ग.

(C) सतना (म.प्र.)

(D)  इनमें से कोई नहीं

 उत्तर-(A)  नागौर (राजस्थान)

40. पंचायत एवं समाज कल्याण का मुख्यालय कहाँ है ?

(A)  भिलाई

(B) दुर्ग

(C) रायपुर

(D)  राजनांदगाँव

Ans – (C) रायपुर

41. इनमें से किसका निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से नहीं होता है ?

 (A)  महापौर

 (B) पार्षद

(C) नगरपालिका अध्यक्ष

(D)  नगरपालिका उपाध्यक्ष

 उत्तर-(D)  नगरपालिका उपाध्यक्ष

42. नगर निगम के गठन हेतु जनसंख्या आधार है-

 (A) 10,000

 (B) 50,000

 (C) 1,00,000

(D)  75,000

Ans – (C) 1,00,000

43. ग्राम पंचायत स्तर पर शासकीय अधिकारी कौन होता है ?

(A)  सरपंच

(B) उप सरपंच

 (C) पंच

(D)  पंचायत सचिव

 उत्तर-(D)  पंचायत सचिव

 44. छत्तीसगढ़ पंचायतीराज अधिनियम मे कुल कितने अध्याय है-

(A) 5

 (C) 12

 (B) 7

(D)  15

 उत्तर-(D)  15

 45. छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के तहत प्रथम पंचायत चुनाव कब हुआ ?

 (A) 2000

 (B) 2001

 (C) 2003

(D)  2005

उत्तर-(D)  2005

46. मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 पारित हुआ-

(A)  30 दिसम्बर, 1993

 (B) 30 दिसम्बर, 1992

 (C) 24 जनवरी, 1993

(D)  24 दिसम्बर, 1994

उत्तर- (A)  30 दिसम्बर, 1993

47. छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है-

(A)  पंचमन

(B) पंचायत विकास

(C) चौपाल

(D)  पंचजन

Ans – (A)  पंचमन

48. भारत में प्रतिवर्ष पंचायत दिवस कब मनाया जाता है-

(A)  26 अप्रैल

 (B) 24 अप्रैल

 (C) 25 दिसम्बर

(D)  24 मई।

उत्तर- (B) 24 अप्रैल

49. भारत के संविधान की किस अनुसूची में पंचायती राज विषय का उपबन्ध है ?

 (A)  10वीं अनुसूची

(C) 12वीं अनुसूची

(B) 11वीं अनुसूची

(D)  पहली अनुसूची।

Ans – (B) 11वीं अनुसूची

 50. छ. ग. राज्य में पंचायती राज कितने स्तरों से मिलकर बना है ?

 (A)  त्रिस्तरीय

(B) द्विस्तरीय

(C) पंचस्तरीय

(D)  अष्टस्तरीय

Ans – (A)  त्रिस्तरीय

51. संविधान की पंचायत संबंधी 11वीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?

 (A) 14

 (B) 29

(C) 28

(D)  15.

उत्तर- (B) 29

 52. पंचायती राज की बुनियादी इकाई है ?

(A)  ग्राम सभा

(B) ग्राम पंचायत

(C) गाँव

(D)  राज्य

Ans – (A)  ग्राम सभा

 53. नगरीय निकाय हेतु देश में कौन-सा संविधान संशोधन किया गया ?

 (A)  73वाँ

(B) 74वाँ

(C) 75वाँ

(D)  76वाँ।

Ans – (B) 74वाँ

 54. नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है ?

 (A)  महापौर

 (B) आयुक्त

(C) CMO

(D) SDM

ANS – B

Gautam Chand

मेरा नाम गौतम है, मैं न्यूज़ राइटर हु मैं पिछले 5 वर्षों से न्यूज़ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएँ और government jobs से जुड़ी विषयों पर गहरी जानकारी रखता हूँ।

For Feedback - ratnamarkam11@gmail.com

Leave a Comment