CG Economics GK Questions In Hindi GK छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर
फ्री PDF NOTES ज्वाइन टेलीग्राम click here
CG Economics से पूछे जाने वाले प्रश्न
01. सुराजी ग्राम योजना संबंधित है
(A) ग्रामीण विकास व रोजगार सृजन
(B) धान का समर्थन मूल्य
(C) महिलाओं के प्रसुति से
(D) लिंगानुपात विषमता कम करने से
ANS – A
02. निम्नलिखित में से कौन-सा छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) वाणिज्यक कर
(B) धन कर
(C) खनिजों की रॉयल्टी
(D) आबकारी शुल्क
उत्तर – B
03. छत्तीसगढ़ के राजस्व में सबसे अधिक अंश किस कर से प्राप्त होता है ?
(A) जलकर
(B) वाणिज्यकर
(C) विद्युत कर
(D) भू-राजस्वकर
उत्तर – B
04. कर राजस्व संघ टन में सर्वाधिक हिस्सा है-
(A) राज्य एक्साईज टैक्स
(B) वेहिकल टैक्स
(C) राज्य जी.एस.टी. टैक्स
(D) इलेक्ट्रीसिटी टैक्स
उत्तर – C
05. निम्नलिखित में से कौन-सा कर छत्तीसगढ राज्य में राजस्व में सबसे अधिक धनराशि प्रदान करता है ?
(A) वन कर
(B) भू-राजस्व कर
(C) विद्युत कर
(D) वैटकर
उत्तर – D
06. द्वितीयक क्षेत्र में किसे शामिल नहीं किया जाता ?
(A) निर्माण
(B) विद्युत गैस तथा जलापूर्ति
(C) खनन तथा उत्खनन
(D) विनिर्माण
उत्तर – C
07. छत्तीसगढ़ में मानव विकास सूचकांक मूल्यों में सर्वोच्च जिला कौन-सा है ?
(A) रायपुर
(B) कोरबा
(C) दुर्ग
(D) बिलासपुर
उत्तर – B
08. राजकीय उत्पाद में आर्थिक क्षेत्रों का योगदान क्रम बताइये ?
(A) उद्योग क्षेत्र > सेवा
(B) सेवा क्षेत्र > उद्योग
(C) उद्योग क्षेत्र > कृषि
(D) कृषि क्षेत्र > उद्योग क्षेत्र > कृषि क्षेत्र क्षेत्र > कृषि क्षेत्र क्षेत्र > सेवा क्षेत्र क्षेत्र > सेवा क्षेत्र
उत्तर – A
09. छत्तीसगढ़ राज्य के इनमें से किस क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक अनुमानित की गयी है ?
(A) वानिकी
(B) संचार एवं प्रसारण
(C) सामुदायिक एवं तैयक्तिक सेवाएं
(D) बैंकिंग
उत्तर – B
10. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगों का प्रतिशत सबसे अधिक है-
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ
(C) असम
(D) मेघालय
उत्तर – B
11. विनिर्माण किस क्षेत्र से संबंधित है
(A) कृषि
(B) पशुपालन
(C) सेवा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – B
12. प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है
(A) फसलें
(B) उद्योग
(C) वनोद्योग
(D) सभी
उत्तर –D
13. द्वितीयक क्षेत्र से संबंधित नहीं है
(A) विनिर्माण
(B) निर्माण
(C) विद्युत, गैस, जल आपूर्ति
(D) लोक प्रशासन
उत्तर – D
14. तृतीयक क्षेत्र से संबंधित नहीं है
(A) संचार
(B) भंडारण
(C) व्यापार
(D) विनिर्माण
उत्तर – D
15. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को कितने भाग में वर्गीकृत किया गया है।
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 2
उत्तर – C
16. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में कितने वस्तुओं को शामिल किया गया है :-
(A) 676
(B) 697
(C) 702
(D) 448
उत्तर –A
17. (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) CPI में शामिल किए गए वस्तुओं में सबसे अधिक भार है
(A) खाद्य पदार्थ
(B) ईंधन
(C) तंबाकू
(D) गृह
उत्तर – A
18. महंगाई भत्ता (Dearness Allounce) का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है।
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) जीवन का स्तर
(C) आर्थिक समृद्धि
(D) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
उत्तर – D
19. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में शामिल क्षेत्र को उनके विटेज के ज्यादा से कम के क्रम अनुसार चुने ?
(A) विनिर्मित समूह, ईंधन-ऊर्जा समूह, प्राथमिक वस्तु समूह
(B) विनिर्मित समूह, प्राथमिक वस्तु समूह, ईंधन-ऊर्जा समूह
(C) प्राथमिक वस्तु, ईंधन-ऊर्जा, विनिर्मित
(D) ईंधन ऊर्जा, विनिर्मित, प्राथमिक
उत्तर – **
20. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में कितने वस्तुओं को शामिल किया गया है ?
(A) 240
(B) 260
(C) 270
(D) 245
उत्तर –B
24. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सामग्रियों के आबंटन मात्रा के अनुसार सही क्रम चुने
(A) चावल, नमक, शक्कर, चना,
(B) चना, शक्कर, नमक, चावल
(C) चावल, शक्कर, नमक, चना
(D) चावल, नमक, चना, शक्कर
उत्तर – D
25. न्यूनतम समर्थन मूल्य किन मापदंडों को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है ?
(A) उत्पादन मूल्य
(B) घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय कीमतें
(C) उत्पादन के साधनों के उपयोग
(D) सभी को ध्यान में रखा जाता है
उत्तर – D
26. प्राथमिक परिवार राशन कार्ड का कलर (रंग) बताये
(A) हरा
(B) लाल
(C) गुलाबी
(D) स्पेशल गुलाबी
उत्तर – B
27. अंत्योदय परिवार राशन कार्ड का रंग बताये
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) स्पेशल गुलाबी
उत्तर –C
28. निःशक्तजन परिवार राशन कार्ड का रंग बताये
(A) नीला
(B) पीला
(C) काला
(D) गुलाबी
उत्तर – C
29. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक राशन कार्ड संबंधित परिवार है –
(A) अंत्योदय
(B) प्राथमिकता
(C) एकल
(D) अन्नपूर्णा
उत्तर – B
30. छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम सन! लागू हुआ
. (A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
उत्तर – B
31. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कंप्यूटरीकरण का कार्य वर्ष में प्रारंभ किया गया –
(A) 2007
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2010
उत्तर – A
32. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कंप्यूटरीकरण हेतु कितने अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।
(A) 5
(B) 8
(C) 4
(D) 9
उत्तर – A
33. धान पर बोनस कौन देता है
(A) राज्य सरकार द्वारा
(B) केंद्र सरकार द्वारा
(C) राज्य व सरकार दोनों के द्वारा
(D) सभी सही है
उत्तर – A
34. न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है
(A) राज्य सरकार
(B) केंद्र सरकार
(C) राज्य सरकार व केंद्र सरकार
(D) सभी गलत है
उत्तर – B
35. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना संबंधित है
(A) पुरुषों के स्वास्थ्य से
(B) महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान से
(C) खेती करने वाले मजदूरों से
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – B
36. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में राज्य सरकार द्वारा रू. अंशदान दिया जा रहा है
(A) 100रू.
(B) 200 रू.
(C) 300 रू.
(D) 400रू.
उत्तर – B
37. रू.330/- का न्यूनतम वार्षिक किस्त किस बी योजना के लिए जमा की जाती है ?
(A) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(B) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
(C) अटल पेंशन योजना
(D) पेंशन योजना
उत्तर – A
38. “प्रधानमंत्री जन-धन योजना छत्तीसगढ़ में कब ल की गयी
(A) 15 अगस्त 2014 से
(B) 8 मई 2016
(C) 28 अगस्त 2015 से
(D) 8 मई 2013
उत्तर – B
39. “रुपे कार्ड” प्रारंभ हुआ
(A) 8 मई 2014
(B) 28 अगस्त 2014 से
(C) 8 मई 2015
(D) 15 अगस्त 2015 से
उत्तर – A
40. MUDRA योजना का Full Form बताये
(A) Micro Union Development Refinance Agenc
(B) Micro Duniya Development Reliance Agenc
(C) Micro Units Development Refinance Agenc
(D) Micro Units Development Finance Agency
उत्तर –C
41. मुद्रा योजना कितने चरणों में बांटा गया है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर –C
42. छत्तीसगढ राज्य की बैंकिंग गतिविधियों में निरंतर हो रही है।
(A) कमी
(B) वृद्धि
(C) उच्चावच
(D) सभी सत्य है
उत्तर –B
43. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रारंभ
(A) मई 2015
(B) मई 2014
(C) मई 2013
(D) मई 2016
उत्तर –A
44. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या है –
(A) 10,988
(B) 10,966
(C) 10,970
(D) 10,971
उत्तर –D
45. राज्य के कितने जिले पूर्ण रूप से अनुसूचित क्षेत्र में आते है?
(A) 13
(B) 11
(C) 14
(D) 12
उत्तर – A
46. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित वाक्यों पर ध्यान दें।
1. योजना के तहत 150 दिवस रोजगार प्रदाय किया जा रहा है।
2. 150 दिवस के रोजगार में होने वाले व्यय का भुगतान पूर्णतः केंद्र सरकार करेगी।
3. योजनांतर्गत वर्तमान में 190 रु. प्रति दिवस मजदूरी दर भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
कूट :-
(A) 1 व 2 सही
(B) 2 व 3 सही
(C) 1, 2, 3 HET
(D) 1 व 3 सही
उत्तर – D
47. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निम्न में से कौन से कार्य नहीं किए जाते हैं ?
(A) प्राकृतिक संसाधन से संबंधित लोक निर्माण
(B) दुर्बल वर्ग के लिए अस्तियां का निर्माण
(C) NRLM स्वयं सहायता समूहों के सामान्य अधोसंरचना
(D) उपरोक्त सभी किए जाते हैं।
उत्तर – D
48. ‘बिहान’ योजना संबंधित है।
(A) शिक्षा से
(B) स्वास्थ्य से
(C) कृषि से
(D) स्वरोजगार से
उत्तर – D
49. ‘रोशनी’ योजना संबंधित है
(A) नक्सल प्रभावित क्षेत्र से
(B) शिक्षा से
(C) रोजगार से
(D) A एवं B
उत्तर – D
50. सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के क्या उद्देश्य हैं ?
(A) जरूरतमंद परिवारों की पहचान की जा सके।
(B) सरकारी योजनाओं को सही लाभार्थी तक पहुंचाया जा सके।
(C) देश में जनसंख्या के जातिवार ब्योरो की जानकारी उपलब्ध हो सके
(D) उपरोक्त सभी उददेश्यों में शामिल है।
उत्तर – D
52. निम्न में से कौन सा कर नगरीय निकायों द्वारा वसूला नहीं जाता ?
(A) संपत्ति कर
(B) समेकित कर
(C) जलकर
(D) उपरोक्त सभी वसूला जाता है।
उत्तर – D
53. ‘सरोवर धरोहर’ योजना संबंधित है।
(A) पुनरोद्धार से
(B) तालाबों के गहरीकरण से
(C) तालाबों के सौंदर्यीकरण से
(D) उपरोक्त सभी से संबंधित है।
उत्तर – D
54. भारत सरकार के अमृत मिशन में राज्य के कितने नागरीय निकायों को शामिल किया गया है ?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 12
उत्तर – C
55. भारत सरकार के अमृत मिशन में शामिल किए गए छत्तीसगढ के नगरीय निकायों में निम्नलिखित में से कौन-सा शामिल नहीं किया गया है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) महासमुंद
(D) बिलासपुर
उत्तर – C
56. मिशन स्मार्ट सिटी के संदर्भ पर वाक्यों पर ध्यान दें
1. स्मार्ट सिटी मिशन देश में 25 जून, 2015 को प्रारंभ हुआ।
2. राज्य से 3 शहरों को सम्मिलित किया गया है।
3. प्रथम चरण में बिलासपुर का चयन किया गया एवं द्वितीय चरण रायपुर को ।
(A) सभी सही
(C) 1 व 2 सही
(B) केवल 3 सही
(D) 1 व 3 सही
उत्तर – C
58. ‘राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ का उद्देश्य है।
(A) स्वरोजगार
(B) सामाजिक सुरक्षा
(C) महिला समूहों का संस्थागत विकास
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D
59. “मनरेगा’ से संबंधित यही कथन नहीं है ?
(A) 2 फरवरी 2006 से राज्य के 11 जिलों में लागू हुआ
(B) मजदूरी दर 190 रु. है
(C) 1 अप्रैल 2008 से राज्य के संपूर्ण जिलों में यह योजना प्रभावशील है
(D) बेरोजगारी भत्ता 30 दिवस उपरांत यह दर न्यूनतम मजदूरी दर का दुगुना होता है
उत्तर – D
60. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का पुनर्गठन कर निम्नलिखित में से किस योजना को लागू किया गया?
(A) मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना
(B) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
(C) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
(D) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान
‘ उत्तर – D