Chhattisgarh Ki Lok Kala GK in Hindi छत्तीसगढ़ लोक कला प्रश्नोत्तरी | Chhattisgarh Folk Art MCQ GK in Hindi
छत्तीसगढ़ लोक कला संस्कृति से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG Ki Lok Kala के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं
फ्री PDF NOTES ज्वाइन टेलीग्राम click here
Chattishgadh Ki Lok Kala Samanya gyan
01. माड़िया जनजाति द्वारा “पैंद्र-कुरमा” शब्द का प्रयोग किसके लिए होता है ? (CG PSC-ADR-2019)
(A) मकान
(B) वस्त्र
(C) आभूषण
(D) भोजन
Ans – A
02. परजा जनजाति में गांव का मुखिया क्या कहलाता है ? (CG PSC-ADR-2019)
(A) गुनिया
(B) जानी
(C) मडुली
(D) दिसारी
Ans – C
03. “सुआ गीत’ छत्तीसगढ़ के लोक गीत को मुख्य रूप से के त्योहार के दौरान गाया जाता है ? (Vyapam-खादी 2019)
(A) दीवाली
(B) होली
(C) दशहरा
(D) क्रिसमस
Ans – A
04. बेल-मेंटल कलाकृतियां मुख्य रूप से धातु से बनी होती है ? (CG PSC-ADPE & S-2019)
(A) एल्यूमिनियम एवं लोहा
(B) लोहा एवं चांदी
(C) कांसा एवं पीतल
(D) एल्यूमिनियम एवं स्वर्ण
Ans – C
05. बसंत ऋतु में सामान्यतः कौन-सा लोक गीत गाया जाता है ? (CG PSC-ADR-2019)
(A) बारहमासी
(B) सोहर
(C) पठौनी
(D) फाग
Ans – D
06. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस लोकगीत में मुख्यतः “मांदर” और “झांझ’ संगीत उपकरणों का प्रयोग किया जाता है ? (Vyapam-SMS-2018)
(A) पंडवानी
(B) भरथरी
(C) ढोला-मारू
(D) पंथी (CG PSC-PDD-2018)
Ans – D
07. सोहर गीत का संबंध है –
(A) बिहाव गीत से
(B) पठौनी गीत से
(C) भड़ौनी गीत से
(D) नवजात शिशु के जन्म से
Ans – D
08. श्रीमती तीजनबाई किस गायन के लिए प्रसिद्ध है ? (CG PSC-PDD-2018)
(A) पंडवानी
(B) भरथरी
(C) लोकनाट्य नाचा नृत्य
(D) कर्मा नृत्य
Ans – A
09. इस राज्य की युवा महिलाओं द्वारा दीपावली के पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनृत्य किया जाता है? (Vyapam-AGDO-2018)
(A) सुआ
(B) करमा
(C) पंथी
(D) राई
Ans – A
10. पंथी नृत्य किस समुदाय से संबंधित है ? (CG PSC-YWO-2018)
(A) गोंड
(B) उरांव
(C) राउत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
11. इस राज्य के लोकनाट्य से निम्नलिखित में से किसका संबंध नहीं है ? (Vyapam-AGDO-2018)
(A) रहस
(B) नाचा
(C) जातरा
(D) माओपाटा
Ans – C
12. घोड़ा नाच निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ? (CG PSC-ADD & SO-2018)
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) ढोला मारू
(D) आल्हा उदल
Ans – D
13. निम्नलिखित में से कौन-सी इस राज्य की संस्कृति की विशेषता नहीं है ? (Vyapam-SAAF-2018)
(A) लोकगीत एवं लोक नृत्य
(B) लोक साहित्य एवं लोक मंच
(C) लोक संगीत एवं मेले
(D) प्रत्येक चौथे वर्ष कुंभ का आयोजन
Ans – D
14. शास्त्रीय नृत्य कत्थक का निम्नलिखित में से कौन-सा “घराना” इस राज्य से संबंधित है ? (Vyapam-Jan. Sam. Off.-2018)
(A) जयपुर
(B) रायगढ
(C) लखनऊ
(D) ग्वालियर
Ans – B
15. छत्तीसगढ में “सोहर गीत” कब गाते हैं ? (CG PSC-Sci. Off.-2018)
(A) विवाहोत्सव
(B) जन्मोत्सव
(C) जनेउ संस्कार
(D) होली त्योहार
Ans – B
16. छत्तीसगढ़ की लोक कथा-गीत दसमत कैना का गायन मूलतः किनके द्वारा किया जाता है ? (Vyapam-RFOI-2018)
(A) देवार
(B) संवरा
(C) बिंझवार
(D) यादव
Ans – A
17. इस राज्य के निम्न में से कौन से संगीतकार पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर शैली से संबंधित थे तथा जो 1937 में कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के संगीत समिति के अध्यक्ष थे ? (Vyapam-LOI-2018)
(A) पंडित पचकोड प्रसाद पांडेय
(B) पंडित कार्तिक राम
(C) बुद्धादित्य मुखर्जी
(D) कल्याणदास
Ans – A
18. छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कौन-सा है ? (CG PSC-PDD-2018)
(A) महाकौशल
(B) युगधर्म
(C) नवभारत
(D) नई दुनिया
Ans – A
19. “बांस गीत” कौन गाते हैं ? (CG PSC-Pre-2015, SEE & ADI-2017)
(A) देवार
(B) बसदेवा
(C) राउत
(D) भाट
Ans – C
20. बांस गीत गायन में निम्न में से किस वाद्य यंत्र का उपयोग होता है ? (CG PSC-SEE-2017)
(A) मृदंग
(B) मंजीरा
(C) ढोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
21. भरथरी गीत का मुख्य वाद्य क्या है ? (CG PSC-Lib.-2017)
(A) सारंगी
(B) तंबूरा
(C) वीणा
(D) नारंगी
Ans – A
22. भोजली के संबंध में क्या सही नहीं है ? (Vyapam-RI 2017)
(A) यह इस राज्य का एक गीत है
(B) यह भूमि जल से संबंधित गीत है
(C) यह किसानों के द्वारा गाया जाता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans – C
23.
24. छत्तीसगढ में “गौरा गीत कब जाते हैं ? (CG PSC-AMO-2017)
(A) दीपावली
(B) नवरात्रि
(C) तीजा
(D) होली
Ans – A
25. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ के व्यक्तित्व एवं लोककला) सुमेलित है। (Vyapam-ESC-2017)
(A) झाडू राम देवांगन – भरथरी गायन
(B) महासिंह चंद्राकर – चंदैनी गोंदा
(C) दुलार सिंह मंदराजी – नाचा
(D) भैया लाल हेडाऊ – राउत नाचा
Ans – C
26. “बसदेवा गायन’ का कथानक निम्नांकित में से कौन-सा है ? (CG PSC-ARTO-2017)
(A) लोरिक चंदा
(B) पांडव
(C) श्रवण
(D) धर्मेश
Ans – C
27. सुआगीत किस त्योहार से संबंधित है ? (CG PSC-ADS-2017)
(A) दशहरा
(B) हरेली
(C) दीपावली
(D) होली
Ans – C
28. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोकगीत “प्रेम गीत” के रूप में जाना जाता है (Vyapam-Ameen-2017)
(A) भरथरी
(B) ददरिया
(C) ढोला-मारू
(D) जसगीत
Ans – B
29. चंदैनी गीत-नृत्य का कथानक क्या है ? (CG PSC-SEE-2017)
(A) ढोला – मारू
(B) हीर – रांझा
(C) लोरिक – चन्दा
(D) नल – दमयंती
Ans – C
30. छत्तीसगढ़ में इनमें से कौन सा पर्व शिव-पार्वती विवाह से संबंधित है ? (CG PSC-AP-2017)
(A) हरेली
(B) तीजा
(C) गौरा
(D) अक्ती
Ans – C
31. खुद को भगवान कृष्ण का वंशज मानने वाला यदुवंशी कुल किस शैली का लोक-नृत्य करता है ? (Vyapam-RBOS संयोजक-2017)
(A) राउत नाचा
(B) झिरलिती
(C) गेंडी
(D) पंथी
Ans – A
32. “पंथी नृत्य कौन करते हैं ? (CG PSC-Lib.- 2017)
(A) उरांव
(B) बैगा
(C) सतनामी
(D) सौता
Ans – C
33. “पंथी नृत्य’ के लिए प्रसिद्ध कलाकार कौन थे ? (CG PSC-Lib.- 2017)
(A) कार्तिक राम
(B) कल्याण दास
(C) देवदास बंजारे
(D) गोविंदराम निर्मलकर
Ans – C
34. इस राज्य का लोकनाट्य “रहस” का कथानक होते हैं- (Vyapam-EAE-2017)
(A) सामाजिक प्रश्न
(B) कृष्णलीला
(D) लोकनायक
(C) रहस्यमय घटनाएं
Ans – B
35. छत्तीसगढ़ में “गौरा गीत” कब गाते हैं (CG PSC-AMO-2017)
(A) दीपावली
(B) नवरात्रि
(C) तीजा 7
(D) होली
Ans – A
36. इस राज्य के लोकनाट्य के निम्नलिखित प्रकार हैं – (Vyapam-ESC-2017)
1. गम्मत
2. रहस
3. नाचा
4. पंडवानी
सही उत्तर चुनिए
(A) 1, 2 एवं 3
(B) 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2 एवं 4
(D) 1, 3 एवं 4
Ans – A
37. इस राज्य की संस्कृति की निम्नलिखित में से क्या विशेषताएं हैं (Vyapam-ESC-2017)
(A) लोकगीत
(B) लोकनृत्य
(C) लोक-साहित्य
(D) उपरोक्त सभी
Ans – D
38. इस राज्य का यह लोकनाट्य नहीं है – (Vyapam-ECH-2017)
(A) खंभस्वांग
(B) रहस
(C) भरथरी
(D) माओपाटा
Ans – C
39. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनाट्य उत्तरप्रदेश की “रासलीला’ से अधिक प्रभावित है ? (Vyapam-Ameen-2017)
(A) चंदैनी गोंदा
(B) रहस
(C) नाचा
(D) गम्मत
Ans – B
40. छत्तीसगढ़ में “रहस” नृत्य किस त्योहार में करते हैं ? (CG PSC-EAP-2017)
(A) दीपावली
(B) जन्माष्टमी
(C) होली
(D) नवरात्रि
Ans – C
41. रायगढ़ घराना से आप क्या समझते हैं ? (CG PSC-Lib. & Sport Officer- 2017)
(A) कत्थककली नृत्य शैली
(B) कत्थक नृत्य शैली
(C) भरतनाट्यम नृत्य शैली
(D) ओड़िशा नृत्य शैली
Ans – B
42. “चंदैनी” लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन हैं ? (CG PSC-Pre-2016)
(A) रांझा – हीर
(B) दुष्यंत – शकुंतला
(C) लोरिक चंदा
(D) नल दमयंती
Ans – C
43. “देवार गीत’ का कथानक निम्न में से कौन सा है ? (CG PSC-AP-2016)
1. चंदा राउताइन
2. दसमत
3. नागेसर कैना
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) सभी
Ans – D
44. छत्तीसगढ़ के किस लोक गायन में रागी की भूमिका होती है ? (CG PSC-AP-2016) 5000 02
(A) सुआ
(B) पंथी
(C) ददरिया
(D) पंडवानी
Ans – D
45. छत्तीसगढ़ के ग्रामों में “आल्हा” कब गाते हैं ? (CG PSC-EAP-2016)
(A) वर्षा ऋतु
(B) शीत ऋतु
(C) ग्रीष्म ऋतु
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – D
46. निम्नांकित में छत्तीसगढी प्रणय गीत कौन सी है ? (CG PSC-Pre -2016)
(A) सोहर
(B) ददरिया
(C) फाग
(D) भोजली
Ans – B
47. छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य किस संत से संबंधित है ? (CG PSC-ITI Pri.-2016)
(A) रैदास
(B) बालकदास
(C) कबीरदास
(D) गुरुघासीदास
Ans – D
48. इनमें से कौन कत्थक घराना नहीं है ? (CG PSC-ITI Pri.-2016)
(A) लखनऊ घराना
(B) बनारस घराना
(C) जयपुर घराना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – D
49. छत्तीसगढ में “छट्टी” किस संस्कार का अंग है ? (CG PSC-ITI Pri. – 2016)
(A) विवाह
(B) जन्म
(C) कर्णवेध
(D) उपनयन
Ans – B
50. छत्तीसगढ़ की पहली फीचर फिल्म कौन-सी है ? (CG PSC-ITI Prin.-2016)
(A) मोर छईयां भुइंया
(B) घर-द्वार
(C) छत्तीसगढ़ महतारी
(D) कहि देबे संदेश
Ans – D