छत्तीसगढ़ की जलवायु मिट्टी जलप्रपात से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG climate GK के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं
1. दुधावा परियोजना किस जिले में है?
(A) रायपुर
(B) नारायणपुर
(C) कांकेर
(D) दन्तेवाड़ा
उत्तर – ( C ) कांकेर
2. ‘अमृतधारा जल प्रपात’ किस नदी पर है ?
(A) हसदो नदी
(B) महानदी
(C) रेणु नदी
(D) केलो नदी
उत्तर – (A) हसदो नदी
3. बरनई एवं बांकी परियोजना किस जिले में है ?
(A) कोरिया
(B) सरगुजा
(C) जशपुर
(D) रायगढ़
उत्तर – (B) सरगुजा
4. इन्द्रावती नदी ओडिसा के काला हांडी पठार से निकलकर कहाँ विलीन होती है ?
(A) गंगा नदी में
(B) गोदावरी नदी में
(C) शिवनाथ नदी में
(D) सोन नदी में
उत्तर – (B) गोदावरी नदी में
5. महाराष्ट्र में नासिक जिले से निकलकर छत्तीसगढ़ की दक्षिणी सीमा बनाने वाली नदी है ?
(A) डंकिनी
(B) शिवनाथ
(C) बाघ
(D) गोदावरी
Ans – (D) गोदावरी
6. तालाग्राम किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) महानदी
(B) हसदो
(C) मनियारी
(D) शिवनाथ
Ans – (C) मनियारी
7. मलाजकुण्डम जलप्रपात किस जिले में है 2 ?
(A) नारायणपुर
(B) बस्तर
(C) कांकेर
(D) दन्तेवाड़ा।
उत्तर – ( स ) कांकेर
8. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है-
(A) कोडार परियोजना
(B) महानदी परियोजना
(C) मनियारी परियोजना
(D) जोंक परियोजना
Ans – (B) महानदी परियोजना
9. गोदावरी अपवाह की नदियाँ हैं ?
(A) रिहन्द, कन्हर, सोंदूर
(B) शबरी, डंकिनी, नारंगी
(C) अरपा, खारून, ईब
(D) लीलागार, मनियारी, पैरी
उत्तर – (B) शबरी, डंकिनी, नारंगी
10. बस्तर संभाग को दो भागों में बाँटने वाली नदी है-
(A) गोदावरी
(B) इन्द्रावती
(D) शिवनाथ
(C) दूध
Ans – ( ब ) इन्द्रावती
11. इन्द्रावती नदी पर भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात है-
(A) चित्रकोट
(B) तीरथगढ़
(C) मलाजकुण्डम
(D) मिलकुवाड़ा
उत्तर – (A) चित्रकोट
12. कांगेर, मुनगा और बहार नदी के संगम पर स्थित जलप्रपात है (
(A) चित्रकोट
(B) तीरथगढ़
(C) मलाजखण्डम
(D) दुधावा
Ans – (B) तीरथगढ़
13. खुरसेल जलप्रपात कहाँ है ?
(A) शबरी नदी (नारायणपुर)
(B) रेणु नदी (सरगुजा)
(C) कांगेर नदी (बस्तर)
(D) इन्द्रावती नदी (दन्तेवाड़ा)
Ans – (A) शबरी नदी (नारायणपुर)
14. सप्तधारा जलप्रपात कहाँ है ?
(A) कांगेर नदी (बस्तर)
(B) इन्द्रावती नदी (बीजापुर)
(C) दूध नदी (कांकेर)
(D) रेणु नदी (सरगुजा )
Ans – (B) इन्द्रावती नदी (बीजापुर)
15. गंगा अपवाह तन्त्र की नदियाँ हैं-
(A) सोन एवं रेणु नदी
(B) हसदो एवं दूध नदी
(C) गोदावरी एवं इन्द्रावती
(D) बंजर एवं टाडा नदी
Ans – (A) सोन एवं रेणु नदी
16. छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान है ?
(A) रायपुर
(B) धमतरी
(C) चांपा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C) चांपा
17. छत्तीसगढ़ में दैनिक तापांतर किस माह में पाया जाता है ?
(A) मई
(B) मार्च
(C) जून
(D) जनवरी
Ans – (B) मार्च
18. छ. ग. में लाल दोमट मिट्टी किस जिले में पायी जाती है ?
(A) दंतेवाड़ा
(B) सूरजपुर
(C) कबीरधाम
(D) धमतरी
Ans – (A) दंतेवाड़ा
19. भवन निर्माण मिट्टी किसे कहा जाता है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) लैटेराइट मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Ans – (B) लैटेराइट मिट्टी
20. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक औसत वर्षा वाला पाट प्रदेश कौन-सा है ?
(A) सरगुजा पाट प्रदेश
(B) मैनपाट प्रदेश
(C) जशपुर-सामरी पाट प्रदेश
(D) देवगढ़ पाट प्रदेश
उत्तर – ( स ) जशपुर-सामरी पाट प्रदेश
21. छत्तीसगढ़ का सबसे कम वर्षा प्राप्त क्षेत्र है ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) मैकाल रेंज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C) मैकाल रेंज
22. छत्तीसगढ़ में औसत तापमान रहता है
(A) 20 से 35° सेल्सियस
(B) 30 से 45° सेल्सियस
(C) 15 से 25° सेल्सियस
(D) 45 से 50° सेल्सियस
Ans – (A) 20 से 35° सेल्सियस
23. वृष्टि छाया प्रदेश के अन्तर्गत कौन-सा जिला आता है ?
(A) कोरिया
(B) जशपुर
(C) कबीरधाम
(D) रायपुर
उत्तर – (C) कबीरधाम
24. सर्वाधिक वर्षा दिवस वाला संभाग कौन-सा है ?
(A) दुर्ग-65 दिवस
(B) सरगुजा – 83 दिवस
(C) रायपुर – 70 दिवस
(D) बस्तर- 74 दिवस
Ans – (B) सरगुजा – 83 दिवस
25. छत्तीसगढ़ में औसत वर्षा दिवस कितना है ?
(A) 110 fear
(B) 83 दिन
(C) 67 दिन
(D) 120 दिन
. Ans – (C) 67 दिन
26. छत्तीसगढ़ में मानसून के प्रवेश का सही समय क्या है ?
(A) जून
(B) जुलाई
(C) मई
(D) अप्रैल।
Ans – (A) जून। -57
27. छत्तीसगढ़ में अक्टूबर-नवम्बर माह में वर्षा किससे होती है ?
(A) समुद्रीय दबाव से
(B) लौटते मानसून से
(C) चक्रवात से
(D) ज्वार-भाटा से
Ans – (B) लौटते मानसून से
28. छत्तीसगढ़ में सबसे पहले मानसूनी वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?
(A) सरगुजा
(B) रायपुर
(C) कबीरधाम
(D) बस्तर
Ans – (D) बस्तर
29. चूना की मात्रा किस मिट्टी में सर्वाधिक पायी जाती है ?
(A) काली
(B) पीली
(C) लाल-पीली
(D) लैटेराइट
Ans – (C) लाल-पीली
30. कम जल धारण क्षमता वाली मिट्टी कौन-सी है ?
(A) काली
(B) सफेद
(C) लाल
(D) लैटेराइट।
Ans – (A) काली ।
31. छत्तीसगढ़ में बलुई मिट्टी का विस्तार क्षेत्र कितना प्रतिशत है ?
(A) 35-36 प्रतिशत
(B) 40-45 प्रतिशत
(C) 38-39 प्रतिशत
(D) 50-51 प्रतिशत ।
Ans – (A) 35-36 प्रतिशत।
32. दण्डकारण्य प्रदेश में किस मिट्टी का विस्तार सर्वाधिक है
(A) लैटेराइट
(B) लाल-पीली
(C) बलुई
(D) काली
Ans – (C) बलुई ।
33. लावा से निर्मित मिट्टी है
(A) लैटेराइट
(B) लाल-पीली
(C) बलुई
(D) काली।
Ans – (D) काली 1
34. कृषि कार्य में असुविधा वाली मिट्टी है
(A) काली मिट्टी
(B) सफेद मिट्टी
(C) लाल-पीली
(D) लैटेराइट
Ans – (A) काली मिट्टी
35. काली मिट्टी की प्रमुख विशेषता है-
(A) धान की खेती के लिए उपयुक्त
(B) ज्वार-बाजरा के लिए उपयुक्त
(C) गहरी दरारें पड़ना
(D) ब और स दोनों
Ans – (D) व और स दोनों।
36. ‘सरगुजा की जीवन रेखा’ कौन-सी नदी है ?
(A) रेणु नदी (रिहन्द )
(B) महानदी
(C) कन्हार
(D) बांकी नदी
Ans – (A) रेणु नदी (रिहन्द)
37. राजनांदगाँव जिले के किस स्थान में एशिया की दूसरी तथा विश्व की आठवी भूगर्भीय गुफा मिली है ?
(A) मण्डीखोल
(B) खैरागढ़
(C) पचराही
(D) लीलर
Ans – (A) मण्डीखोल
38. छ. ग. में मिलने वाली कन्हार व मटासी मिट्टियों का मिश्रण क्या कहलाता है ?
(A) काली मिट्टी
(B) डोरसा मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) पीली मिट्टी।
Ans – (B) डोरसा मिट्टी
39. छत्तीसगढ़ में होने वाली शीतकालीन वर्षा का मुख्य कारण है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) दक्षिण-पूर्व मानसून
(C) पश्चिमी गर्त
(D) पूर्वी गर्त
Ans – (C) पश्चिमी गर्त
40. छत्तीसगढ़ की जलवायु मुख्य रूप से आधारित हैं ?
(A) मानसून पर
(B) शीत पर
(C) आर्द्रता पर
(D) नहरों पर
Ans – (A) मानसून पर
41. मैकाल श्रेणियाँ छत्तीसगढ़ राज्य के किस दिशा में स्थित हैं ?
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) पूर्व
Ans – (B) पश्चिम