CG Climate Gk Questions छत्तीसगढ़ जलवायु से सम्बंधित एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर CG Climate Gk के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं
1. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक गर्म स्थान है-
(A) अम्बिकापुर
(B) चाँपा
(C) दुर्ग
(D) कवर्धा
Ans – (B) चाँपा
2. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक ठण्ड पड़ती है-
(A) अम्बिकापुर
(B) चाँपा
(C) दुर्ग
(D) कवर्धा
Ans – (A) अम्बिकापुर
3. “छत्तीसगढ़ का शिमला ” मैनपाट कहाँ है ?
(A) कोरिया
(B) जशपुर
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा
Ans – (D) सरगुजा
4. छत्तीसगढ़ की जलवायु कैसी है ?
(A) मानसूनी
(B) उष्णकटिबंधीय
(C) चक्रवाती
(D) कोई नहीं ।
उत्तर – (B) उष्णकटिबन्धीय
5. छत्तीसगढ़ का चेरापूंजी किसे कहते हैं
(A) जशपुर
(B) अबूझमाड़
(C) मैनपाट
(D) चाँपा
Ans – (B) अबूझमाड़
6. छत्तीसगढ़ में वर्षा मानसून की किस शाखा से होती है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब की खाड़ी
(C) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
(D) कोई नहीं ।
उत्तर – ( स ) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों
7. छत्तीसगढ़ में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है-
(A) रामगढ़ की पहाड़ियाँ
(B) दण्डकारण्य पठार
(C) दक्षिण-पश्चिम लोरमी पठार
(D) उक्त सभी
Ans – (C) दक्षिण-पश्चिम लोरमी पठार
8. छत्तीसगढ़ की औसत जलवायु है-
(A) उष्ण आर्द्र
(B) आर्द्र
(C) उष्ण
(D) सर्वाधिक आर्द्र
Ans – (A) उष्ण आर्द्र
9. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक गर्म माह होता है-
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) मई
(D) जून
उत्तर – ( स ) मई
10. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा कब होती है-
(A) जून-जुलाई
(B) जुलाई-अगस्त
(C) अगस्त-सितम्बर
(D) सितम्बर-अक्टूबर।
Ans – (B) जुलाई-अगस्त
11. छत्तीसगढ़ में सबसे कम वर्षा कहाँ होती है ?
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) रायपुर
(D) कवर्धा
उत्तर – (D) कवर्धा
12. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक ठण्ड कब पड़ती है ?
(A) दिसम्बर-जनवरी
(B) नवम्बर दिसम्बर
(C) जनवरी-फरवरी
(D) अक्टूबर-नवम्बर
Ans – (A) दिसम्बर-जनवरी
13. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ठण्डा स्थान है-
(A) चांपा
(B) अम्बिकापुर
(C) बस्तर
(D) राजिम
उत्तर – (B) अम्बिकापुर
14. छत्तीसगढ़ में औसत वर्षा होती है-
(A) 150 सेमी
(B) 120 सेमी
(C) 141 सेमी
(D) 165 सेमी
उत्तर – (B) 120 सेमी
15. प्राकृतिक विभाजन के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ को कितने भौगोलिक क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2.
उत्तर – ( D) 4
16. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा (बलरामपुर) की ऊँचाई है-
(A) 1225 मीटर
(B) 1325 मीटर
(C) 1152 मीटर
(D) 1445 मीटर
उत्तर – (A) 1225 मीटर
17. छत्तीसगढ़ में कितनी अपवाह प्रणाली है ?
(A) 4
(B) 2
(C) 1
(D) 5
Ans – ( D ) 5
18. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल रेतीली मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) लेटेराइट मिट्टी।
उत्तर – ( स ) लाल-पीली मिट्टी
19. लाल-पीली मिट्टी को कहा जाता है-
(A) मटासी
(B) डोरसा
(C) भाटा
(D) कन्हार
Ans – (A) मटासी
20. काली मिट्टी को कहा जाता है-
(A) मटासी
(B) कन्हार
(C) भाटा
(D) डोरसा
Ans – (B) कन्हार
21. कपास की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी है-
(A) काली मिट्टी
(B) लाल-पीली मिट्टी
(C) लाल-दोमट मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
Ans – (A) काली मिट्टी
22. देश का 36वाँ मौसम कार्यालय कहाँ खोला गया ?
(A) म. प्र.
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ
(D) उत्तराखंड।
Ans – (C) छत्तीसगढ़
23. मिट्टी का लाल रंग निम्न कारण से होता है-
(A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(B) कॉपर ऑक्साइड
(C) ‘अ’ व ‘ब’ दोनों
(D) फेरिक ऑक्साइड
उत्तर – (D) फेरिक ऑक्साइड
24. लाल-पीली मिट्टी छत्तीसगढ़ के कितने प्रतिशत भाग में पायी जाती है ?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 55 प्रतिशत
उत्तर – (D) 55 प्रतिशत
25. वनीकरण के लिए सर्वोत्तम मिट्टी है-
(A) लाल – बलुई मिट्टी
(B) लैटेराइट मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) लाल दोमट मिट्टी
Ans – (A) लाल-बलुई मिट्टी
26. भारतीय भूमि एवं मृदा सर्वेक्षण विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ की मिट्टी कितने भाग में बाँटी गई है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 2.
उत्तर – (B) 5
27. छत्तीसगढ़ के तील जलवायु क्षेत्रान्तर्गत शामिल नहीं है-
(A) छत्तीसगढ़ का मैदान
(B) डोंगरगढ़ का भाग
(C) उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र
(D) बस्तर का पठार
Ans – (B) डोंगरगढ़ का भाग
28. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक परती भूमि वाला जिला है-
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) धमतरी।
Ans – (C) कोरिया
29. छत्तीसगढ़ में कम परती भूमि का प्रतिशत वाला जिला है-
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) जांजगीर
Ans – (D) जांजगीर
30. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक दो फसली क्षेत्रफल वाला जिला है-
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) धमतरी
(D) कोरिया
Ans – (C) धमतरी
31. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा अपवाह तन्त्र प्रणाली है
(A) महानदी अपवाह तन्त्र
(D) गोदावरी अपवाह तन्त्र
(C) गंगानदी अपवाह तन्त्र
(D) नर्मदा अपवाह तन्त्र
Ans – (A) महानदी अपवाह तन्त्र
32. छत्तीसगढ़ में सबसे छोटा अपवाह तन्त्र प्रणाली है-
(A) महानदी अपवाह तन्त्र
(B) गोदावरी अपवाह तन्त्र
(C) गंगा अपवाह तन्त्र
(D) नर्मदा अपवाह तन्त्र
उत्तर – (D) नर्मदा अपवाह तन्त्र
33. ‘छत्तीसगढ़ की गंगा’ कही जाती है-
(A) महानदी
(B) गोदावरी नदी
(C) हसदो नदी
(D) शिवनाथ नदी
Ans – (A) महानदी
34. महानदी के तट पर कौन-सा पौराणिक एवं ऐतिहासिक नगर बसा हुआ है ?
(A) राजिम
(B) सिरपुर
(C) शिवरीनारायण
(D) उक्त तीनों
Ans – (D) उक्त तीनों
35. “ छत्तीसगढ़ का प्रयाग” राजिम किन नदियों के संगम पर है ?
(A) महानदी, पैरी, सोंदूर
(B) जोंक, शिवनाथ, महानदी
(C) शिवनाथ एवं खारून
(D) महानदी एवं माण्डनदी
Ans – (A) महानदी, पैरी एवं सोंदूर
36. महानदी की सहायक नदी नही है-
(A) शिवनाथ
(B) शबरी
(C) हसदो
(D) ईब
उत्तर –(B) शबरी
37. महानदी छत्तीसगढ़ में कितने किमी. प्रवाहित होती है ?
(A) 286
(B) 386
(C) 305
(D) 205.
उत्तर – (A) 286
38. चित्रकोट जलप्रपात किस नदी पर बनती है ?
(A) शबरी
(B) इन्द्रावती
(C) महानदी
(D) गोदावरी
उत्तर – (B) इन्द्रावती
39. हीराकुड बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) महानदी
(B) हसदो नदी
(C) शिवनाथ
(D) इन्द्रावती
Ans – (A) महानदी
40. सोना किस नदी के रेत में पाया जाता है ?
(A) सोन नदी
(B) हसदो नदी
(C) ईब नदी
(D) शिवनाथ नदी
उत्तर – ( स ) ईब नदी
41. छत्तीसगढ़ अंचल की मुख्य नदी महानदी का अधिकतम प्रवाह कहाँ है-
(A) ओडिसा
(B) बस्तर
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर – (A) ओडिसा
42. महानदी कहाँ जाकर मिलती है ?
(A) हिन्द महासागर में
(B) अरब सागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) किसी में नहीं
उत्तर – ( स ) बंगाल की खाड़ी में
43. छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा नदी है-
(A) रेणु
(B) महानदी
(C) इन्द्रावती
(D) अरपा ।
Ans – (B) महानदी
44. पुराणों में रेणु नदी के नाम से वर्णित नदी है-
(A) कन्हर
(B) इन्द्रावती
(C) रिहन्द
(D) केलो।
Ans – (C) रिहन्द
45. चित्रोत्पला के नाम से कौन-सी नदी जानी जाती थी ?
(A) इन्द्रावती
(B) महानदी
(C) रेणु नदी
(D) शिवनाथ नदी
Ans – -(B) महानदी
46. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात है-
(A) चित्रकोट
(B) तीरथगढ़
(C) मलाजकुंडम
(D) अमृतधारा
Ans – (A) चित्रकोट
47. किन नदियों का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ राज्य में नहीं है ?
(A) सोनभद्र
(B) इन्द्रावती
(C) शबरी
(D) उक्त तीनों
Ans – (D) उक्त तीनों
48. पश्चिम दिशा की ओर बहने वाली एक मात्र महत्वपूर्ण नदी है-
(A) महानदी
(B) इन्द्रावती
(C) पैरी
(D) शिवनाथ
Ans – (B) इन्द्रावती
49. काँकेर शहर के मध्य से बहने वाली पहाड़ी नदी है-
(A) दूध नदी
(B) सिलयारी
(C) पैरी नदी
(D) रेणु नदी
Ans – (A) दूध नदी
50. उ. प्र. के मिर्जापुर में सोन नदी में मिलने वाली नदी है-
(A) रिहन्द
(B) शिवनाथ
(C) कन्हर
(D) महानदी
Ans – (A) रिहन्द